Breaking
15 Oct 2025, Wed

एक जीप में 7 मवेशियों का अवैध गौवंश परिवहन, जीप जप्त

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 30/04/2022 को रात्री में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी की सिल्वर रंग की जीप क्रमांक MH-31-CN-5370 में कुछ गौवंश तस्कर गाय-बैल को क्रूरता पूर्वक भर कर वध करने के प्रयोजन से कतलखाना नागपुर ले जा रहे है।

उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस के मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बरघाट शशिकांत सरेआम के द्वारा थाना प्रभारी कुरई को मय पुलिस बल के साथ मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

थाना प्रभारी कुरई के हमराह पुलिस टीम मुखबिर के बताये गये स्थान पर रवाना हुई। संदिग्ध वाहन को पकड़ने के लिये ग्राम रूखड में रोड बैरिकेट एवं स्टापर लगाकर रोड को जाम किया गया किन्तु वाहन क्रमांक MH-31 CN-5370 का चालक तेज रफ्तार से वाहन को चलाते लाया पुलिस स्टाफ द्वारा रोकने पर वाहन को रोकने के बजाय वह नागपुर की ओर भागने का प्रयास किया जिसे बमुश्किल पकड़ा गया।

चालक वाहन से कूद कर जंगल में भाग गया जो तलाश करने पर नहीं मिला। पकड़े गये वाहन को चैक करने पर उसमे 07 नग गौवंश क्रूरता पूर्वक भरे हुये पाये गये। पकडे गये वाहन में से सभी गोवंश को सुरक्षा पूर्वक गौशाला में रखवाकर उक्त वाहन को अवैध गौ-वंश परिवहन करते पाये जाने पर अज्ञात आरोपी एवं वाहन मालिक के विरूद्ध थाना कुरई में अपराध क्रमांक 246/2022 धारा 46,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004,6, 7 म.प्र.कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 10, 11 म.प्र. कृषि उपयोगी संरक्षक अधिनियम, 11 (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम, 184, 132/177, 66 (1)/192 मो. व्ही. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी की तलाश की जा रही है।

जप्त संपत्ति – 01. सिल्वर रंग की जीप क्रमांक MH-31-CN5370 (कीमत 1,50,000/- कुल 07 नग गौवंश।

सराहनीय कार्य: थाना प्रभारी निरीक्षक जी.एस. उईके, सउनि (का) भूपेन्द्र सिंह नागेश्वर, प्रआर (का) 86 फुलवंत धुर्व, आरक्षक 598 सूरज गिरारे, आरक्षक 572 ओमकार, आरक्षक 612 सतेन्द्र प्रजापति, आरक्षक 417 तोशेन्द्र मेरावी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *