सिवनी। विगत कुछ दिनों से सिवनी शहर में हो रही चोरी की घटनाओं के चलते सात अलग-अलग प्रार्थियों द्वारा उनकी मोटरसाइकिल, कैमरा एवं औजार चोरी होने की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई जिस पर निम्न सात अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गये
- दिनांक 25/04/22 को पीडब्लूडी कालानी बारापत्थर से मोटरसाइकिल क्र. एमपी 22 एमएफ 1770 चोरी होने पर प्रार्थी दीपक ऐरले की रिपोर्ट पर अपराध क 337/22 धारा 379 ताहि का प्रकरण दर्ज किया गया। 02. दिनांक 23/04/22 को वृद्धाश्रम के पीछे बारापत्थर से मोटरसाइकिल क्र. एमपी 22 एफ 7245 चोरी होने प्रार्थी प्रवीण कुमार सोनी की रिपोर्ट पर अप क्र. 355/22 धारा 379 ताहि का प्रकरण दर्ज किया गया। 03. दिनांक 20/04/22 को योगीराज टाकीज से चोरी मोटरसाइकिल क्र. सीजी 04 सीएच 8215 चोरी होने पर प्रार्थी • शुभम विसेन की रिपोर्ट पर अप. क्र 328 / 22 धारा 379 ताहि का प्रकरण दर्ज किया गया 04. दिनांक 01/04/22 को शांति नगर से मोटरसाइकिल क्र. क एमपी20 एमएन 6703 चोरी होने पर प्रार्थी मनोज बेलवंशी की रिपोर्ट पर अप क्र. 330/22 धारा 379 ताहि का प्रकरण दर्ज किया गया। रिपोर्ट पर अप क्र. 327/22 धारा 457,380 ताहि का प्रकरण दर्ज किया गया। 07 दिनांक 24/04/22 को निर्माणाधीन वन स्टाप सेंटर से कटर मशीन, ड्रिल मशील, ग्लाईन्डर पुटटी मशीन एवं अन्य औजार चोरी होने पर प्रार्थी संतोष पिता रमेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर अप कर. 331/22 धारा 457,380 ताहि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
- दिनांक 23/04/22 को आर्चीपुरम कालोनी से चोरी गई मोटरसाइकिल क्र. एमपी 22 एसजी 1503 चोरी होने पर प्रार्थी पवन सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर अप क्र 329/22 धारा 379 ताहि का प्रकरण दर्ज किया गया। 06 दिनांक 24/04/22 को महामाया लान पीजी कालेज से प्रार्थी विवेक इनवाती की एक कैमरा चोरी होने की
पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एस. के. मरावी एवं एसडीओपी श्रीमति पारूल शर्मा को टीम गठित कर अज्ञात चोरों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात चोरों की पतासाजी हेतु प्रयास प्रारंभ किये गये। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य एवं मुखबीर सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि शुभम सरोदे, अरुण डेहरिया, मोहम्मद जुबैर खान एवं एक अपचारी बालक कुछ दिनों से बदल-बदलकर मोटरसाइकिल चला रहे है। पुलिस टीम द्वारा उक्त चारों संदेहियों को हिरासत में लेकर हिकमातमली से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उक्त चारों आरोपियों ने सिवनी शहर में हुई सात चोरी की घटना करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी हुई 05 मोटरसाइकिल, 01 कैमरा एवं चोरी हुए औजार जप्त किये गए। उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से तीन आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में एवं अपचारी बालक को बाल सुधारालय भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी :
01 शुभम सरोदे पिता देवीदास सरोदे उम्र 23 साल निवासी चूनाभटटी छिडियापलारी सिवनी। 02. अरूण पिता हरीकुमार डहेरिया उम्र 22 साल निवासी बारापत्थर सिवनी ।
- मोहम्मद जुबैर खान पिता यूसुफ खान 35 साल निवासी झिरिया मोहल्ला सिवनी। 04. एक अपचारी बालक निवासी सिवनी।
जप्त सम्पत्ति : - नगद 5000/- रुपये।
- एक होण्डा एक्टिवा स्कूटी एमपी 22 एसजी 1503 3. एक हीरोहोण्डा सीडी डान एमपी 22 एफ 7245
- एक हीरो स्पेन्डर एमपी 22 एमएफ 1770
- एक हीरो हाण्डा एमपी 22 एमएन 6803
- एक हीरो होण्डा सीडी डॉन सीजी 04 सीएच 8215
- एक कैमरा कीमती 80 हजार रुपये एवं कटर मशीन, ड्रिल मशीन व ग्लाइंडर
कुल मशरूका:- कुल 4,50,000/- रुपये।
सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी कोतवाली महादेव नागोतिया, सउनि प्रमोद मालवीय, सउनि संजय यादव, सउनि विश्वरंजन रघुवंशी, प्रआर जगदीश घोडैश्वर, प्रआर रामअवतार डहेरिया, प्रआर मुकेश विश्वकर्मा, प्रआर मनीराम चंद्रवंशी, प्रआर बालमुकुंद बघेल, आर नीतेश राजपूत, आर महेन्द्र पटेल, आर अमित रघुवंशी आर अभिषेक डहेरिया, आर प्रमोद शर्मा, आर गुलशन, आर अंकित देशमुख, आर इरफान खान की सराहनीय भूमिका रही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।