एक हाथ में महादेव दूसरे में एमआई लिखे टैटू के अज्ञात शव की हुई शिनाख्त कुरई के जंगल में, उज्जैन का,,,

सिवनी। कुरई थाना क्षेत्र के बफर जोन आरक्षित वन नागपुर हाईवे से 100 मीटर दूरी पर 24 अप्रैल को अज्ञात 35 वर्षीय युवक के शव की शिनाख्त 4 दिन बाद हो सकी है। शिनाख्त नहीं होने पर शव को श्मशान घाट में दफन कर दिया गया था जिसे बाहर निकलवा कर मृतक के परिजनों से पहचान कराई गई।

शव की परिजनों से शिनाख्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट से परमिशन लेकर उनकी उपस्थिति में श्मशान घाट में दफन किए गए अज्ञात शव को बाहर निकलवाकर मृतक के परिजनों से पहचान कराई गई परिजनों ने बाएं हाथ में महादेव एवं दाएं हाथ में MI लिखे टैटू से अज्ञात मृतक की पहचान ईश्वर सिंह पिता करण सिंह सोलंकी उम्र 35 वर्ष ग्राम लसुल्डिया जिला उज्जैन के रूप में की ।

अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी गणपत हुई के मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा बनाकर कार्यवाही की थी घटना स्थल पर घसीट ने के निशान पाए गए थे किंतु खून के कोई निशान नहीं थे वही घटनास्थल से 30 फुट की दूरी पर खून लगा गमछा पाया गया अन्य कोई भौतिक साक्ष्य नहीं मिले मृतक के बाएं हाथ में त्रिशूल के साथ महादेव लिखा हुआ एवं दाहिने हाथ पर टैटू से एमआई लिखा हुआ था पुलिस ने बताया कि घटनास्थल देखने से ऐसा पाया जा रहा है कि मृतक की हत्या कहीं अन्य स्थान पर की जा कर शव को कुरई के जंगल में फेंका गया है।

फिंगर प्रिंट की विशेष भूमिका घटना दिनांक को फिंगर प्रिंट प्रभारी उनि रितु उईके के द्वारा मृतक के दोनों हाथों के फिंगर प्रिंट लिया गया था जिसे NAFIS डाटाबेस में एंट्री की गई थी जिसकी रिपोर्ट दिनांक 26/04/2022 को प्राप्त हुई। फिंगर प्रिंट के द्वारा अज्ञात मृतक की पहचान ईश्वरसिंह पिता करनसिंह, उम्र 35 वर्ष, ऊंचाई 5.5 फीट, पहचान चिन्ह गले पर दाहिने तरफ तिल का निशान, रंग गेहुआ, निवासी लसुल्डिया अमरा जिला उज्जैन के रूप में हुई। अज्ञात मृतक के विरुद्ध थाना मेकडौन जिला उज्जैन में दिनांक 16/12/2017 को अप क्र. 608/2017 धारा 457, 380 भादवि का होना पाया गया। फिंगर प्रिंट से जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों को सूचना देकर शिनाख्त कार्यवाही कराई गई।

सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी कुरई निरीक्षक जी एस उइके, फिंगर प्रिंट उपनिरीक्षक रितु उईके, उप निरीक्षक गायधाने, सहा0 उपनिरीक्षक नानकराम पाल, शांताराम पाल, भूपेंद्र नागेश्वर एवं आरक्षक चंचलेश नरवरे, आरक्षक महेंद्र परतेती की सराहनीय भूमिका रही।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *