मंडला के युवक ने नागपुर बस में किया पर्स पार, 2 घंटे के अंदर ही,,,

सिवनी। बस में महिला का पर्स चोरी करने वाले आरोपी को सीताबर्डी पुलिस ने 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी मंडला, मध्य प्रदेश निवासी मुकेश कुमार दिगंबर ठाकुर (35) बताया गया।

पुलिस ने तेलीपुरा पेवठा निवासी रीना दीपक जैन (45) की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। रीना सोमवार की रात मध्य प्रदेश से नंदन ट्रैवल्स की बस क्र. एम. पी. 22- पी. 5101 में नागपुर आई और गीतांजलि चौक पर उतर गई। वह अपना पर्स बस की सीट पर ही भूल गई थी। पर्स में सोने का हार, कान की बाली और नकद सहित 50,700 रुपये का माल रखा था। उतरने के बाद उन्हें पर्स गायब होने का पता चला। इसी बस में मुकेश भी सवार था। वह रीना का पर्स लेकर मानस चौक पर उतर गया। वहीं रीना बैग की तलाश में पहले मानस चौक पहुंची, फिर सीताबर्डी पुलिस स्टेशन पुलिस ने परिसर में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाली और बस से उतरने वाले यात्रियों की अंजाम दिया।

ट्रैवल्स कंपनी से मुकेश की जानकारी मिल गई लेकिन उसका फोन बंद था। वह पिता का उपचार करवाने के लिए नागपुर आया था और वापस मध्य प्रदेश जाने के लिए बस में सवार हो चुका था। पुलिस ने तकनीकी जांच से उसका मोबाइल लोकेशन हासिल किया और भागने के पहले गिरफ्तार कर लिया। उससे सारा माल भी जब्त कर लिया गया। इंस्पेक्टर अतुल सबनिस के मार्गदर्शन में एपीआई एस. आर. कदम, पीएसआई कैलाश मगर, एएसआई विनोद तिवारी, हेड कांस्टेबल जयपाल राठौड़, चंद्रशेखर गौतम, रामेश्वर गीते, संदीप भोकरे, प्रशांत भोयर, रमन खैरे और विक्रम सिंह ठाकुर ने कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *