सिवनी। जिले के डूंडा सिवनी इलाके में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया। चोरी को तब अंजाम दिया गया जब घरवाले शादी समारोह में गए हुए थे।
जानकारी के अनुसार डोरली छतरपुर के सनोडिया परिवार के लोग गांव में ही शादी समारोह में गए हुए थे। इसका फायद उठाते हुए अज्ञात चोर घर की बाउंड्री पार करते हुए घर के अंदर पहुंच गए और सामने के दरवाजे में लगा ताला तोड़ दिया। चोरों ने घर में तीन अलमारियों के ताले तोड़कर नगदी और सोने के जेवरात चुरा लिए ।
घर के मालिक सुखदेव कुमार सनोडिया जब घर लौटे तो घर का ताला टूटा देखकर हैरान रह गए। घटना की जानकारी डूंडा सिवनी पुलिस को दी गई। जिसके बाद थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुँच गए। जहाँ पुलिस द्वारा बारीकी से जाँच की जा रही है। छिन्दवाड़ा से डॉग स्क्वायड टीम बुलाई गई है।





— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।