https://youtu.be/58MJTuctq3Q
सिवनी/पांडिया छपारा/उगली। दीपक मेश्राम। जिले के केवलारी विकासखण्ड की उपतहसील उगली मुख्यालय में बौद्ध गुरु पूना से पधारे भन्ते बुद्धकिर्ती के सानिध्य में मनाई गई क्रांतिसुर्य, महिलाओं के मुक्तिदाता, मनुवादी अभेद्य किले में समता एवं मानवता की किल ठोकने वाले, सच्चे राष्ट्रभक्त, 21वीं सदी के महापुरुष महानायक, विश्वरत्न , विश्व के सबसे अच्छे संविधान की रचना कर भारत का नाम रोशन करने वाले, सिंबल आफ नालेज, युगपुरुष बाबा साहब भीमराव रामजी अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती समारोह उगली मुख्यालय के शासकीय बालक माध्यमिक स्कुल परिसर में सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम का आगाज तथागत बुद्ध एवं बाबा साहब के छायाचित्र पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर भन्ते बुद्धकिर्ती द्वारा समस्त उपासक उपासिकाओं को त्रीशरण पंचशील का वाचन सह धम्मोपदेश प्रदान कर उद्बोधन हेतु सहमति प्रदान की जिसमें मुख्य अतिथि आर.सी. नागदेवे (प्रांताध्यक्ष एस एस डी), विशिष्ट अतिथि चितरंजन वासनिक( राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एस एस डी ), अतिथि एवं वक्ता एन.आर. डोंगरे ( से.नि. एसडीओ पीएचई) , चंद्रशेखर गौतम ( स्वास्थ्य रक्षक ), काशीराम चौहान ( सामाजिक कार्यकर्ता ) , एस.एल. चौरे ( से.नि.एसडीओ सिंचाई विभाग), डी.आर. डाहट साहब ( से.नि. प्राधानपाठक कार्यक्रम प्रभारी), आर.सी. डोंगरे ( से.नि.प्राचार्य कार्यक्रम अध्यक्ष ), श्यामलाल पोचाटे ( एसएसडी उगली ) , पुष्पलता राजेन्द्र डोंगरे ( सरपंच प्रधान ग्राम पंचायत अर्जूनझिर ) आदि ने मुख्य भुमिका सह बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपनी अपनी बात कही। वहीं मंच संचालन कर रहे अधिवक्ता बीएन डोंगरे द्वारा भी बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की गरिमा पर चार चाँद लगाते रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा बाबा साहब के जीवन एवं नारीयों के उत्थान के संभाषण हेतु सरपंच पुष्पलता डोंगरे , 88% अंक पाने पर तोशीबा डोंगरे, एसएसडी उगली प्रमुख श्याम लाल पोचाटे एवं आयोजन समिति को धम्म पुस्तक प्रदान की।
कार्यक्रम के आयोजन में राम (देवेन्द्र) मेश्राम (शिक्षक), संदीप नावरे ( शिक्षक), तीरथ प्रसाद डोंगरे ( से.नि.शिक्षक), लक्ष्मी प्रसाद रूसी (अतिथि शिक्षक), सुरेश बागडे़ सोसायटी कर्मचारी, जितेन्द्र डोंगरे ( सामाजिक कार्यकर्ता ) एवं क्षेत्रीय उपासक उपासिकाओं आदि का पूर्ण सहयोग रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।