सिवनी। प्रभु यीशु भगवान के पुत्र थे और उन्हें सजा स्वरूप गुड फ्राइडे को सूली पर चढ़ाया गया था तथा तीसरे दिन पुन: जीवित हुए थे इसी घटना को ईस्टर संडे के नाम से जाना जाता है क्रिसमस के बाद ईस्टर क्रिश्चयन कम्यूनिटी का सबसे बड़ा पर्व है।
त्यौहार ईसाई मसील के जन्म दिन के रूप में मनाये जाते है, पत्थर गिरजा घर में इस अवसर पर समाज के लोगों ने सेलीब्रेट किया।
इस अवसर पर समाज के प्रमुख रेब्ह एसके जेक्स जान नेथन यहोशू होलू, अमित कांलिस, मोरिस कालिंस, अभय प्रकाश, सतीश नेथन, प्रवीण, एलिक जेंडर, एसडी दास, शैलेन्द्र नेथन, संत कुमार, आशीष नोएल आशीष मसीह बंसत सिंग, किरण जेम्स स्मृति कांलिस, जिज्ञज्ञसा नेथन, सतीश नेथन, की उपस्थिति में इस अवसर विश्व शांति हेतु महिला संगठन एवं पुरूषों की उपस्थिति में आयोजित की गई तथा संदेश दिया गया कि कुरीतियों के विरोध में सूली पर चढऩा तथा धर्म की जय जयकार के लिए जी उठना पुन: जन्म लेना निश्चित ही इतिहास का एक अद्भूत घटना थी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।