देश धर्म सिवनी

छपारा में स्थानीय कवियों ने रामकाव्य कवि संगोष्ठी का किया आयोजन

सिवनी/छपारा। श्रीराम मंदिर छपारा में नवरात्रि की सप्तमी तिथी पर सनातन धर्म समिती ट्रस्ट एवं राम जन्मोत्सव समिती छपारा के संयुक्त आयोजन में राष्ट्रीय कवि संगम के बैनर तले जिले के अन्य क्षेत्रों तथा छपारा के स्थानीय कवियों की उपस्थिति में रामकाव्य कवि संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

राम नाम और राम की महिमा के गुणगान व देशभक्ति से सजी इस काव्य संध्या में शैलेन्द्र चौरसिया, राष्ट्रीय कवि संगम के जिला महामंत्री देवेन्द्र डेहरिया, विकासखंड छपारा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिसोदिया, बनवारी लाल तिवारी, संतोष पुरोहित (डांगावानी), घनश्याम दुबे, जागेश्वर राजौरिया (बखारी), प्रदीप जैन, सुनीलदत्त पाठक, आलोक साहू (बखारी) ने भगवान राम उनके चरित्र एवं राष्ट्रवाद की भावनाओं से ओतप्रोत अपनी प्रस्तुतियों से सबको आनंदित किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में नन्हीं बालिका अक्षिता तिवारी ने अमन अक्षर जैसे राष्ट्रीय कवि की कविता भाव सिर्फ राम हैं गाकर सबकी तालियां बटोरी। देर रात्रि 1बजे तक चले कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश तिवारी ने कर सबको गुदगुदाया और अपनी सरस प्रस्तुती से तालियां बटोरी। कार्यक्रम में जयप्रकाश नारायण पाठक, नवनीत ठाकुर, नीरज दुबे, सोहन कश्यप, संजय दुबे, राजेन्द्र तिवारी, राघवेन्द्र पाठक, मोनू साहू, आनंद चांग, अनिल सोनी, गोल्डी ठाकुर, सोनू साहू, घनश्याम साहू जैसै सौ से भी अधिक सुधि श्रोताओं की मंदिर प्रांगण में ही उपस्थिति व ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा संपूर्ण नगर क्षेत्र में नवरात्रि पर्व एवं रामनवमीं के अवसर पर प्रसारित इस राम ध्वनि का आनंद जन जन ने लेकर इसकी सर्वत्र सराहना की।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *