Breaking
23 Dec 2025, Tue

मासूम के गले में कैंची मार, दो मासूम बच्चों व महिला का हत्यारा इकरार गिरफ्तार, मकान पर चला बुलडोजर

https://youtu.be/HnlqLjkMXgk

सिवनी। छपारा डुंगरिया मोहल्ला के एक घर में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या के जघन्य अपराध की गुत्थी कुछ घंटों में पुलिस ने सुलझा ली है। तीनों की निर्दयता से हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित इकरार उर्फ पप्पू पिता शहीद कुरैशी (43) संजय कालोनी छपारा निवासी को शनिवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपित ने पुलिस के सामने महिला व दोनाें मासूम बच्चों की हत्या का जुर्म कबुल किया है। अपराधियों से सख्ती से निपटने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जिला पुलिस प्रशासन ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपित के संजय कालोनी छपारा स्थित अवैध मकान को बुलडोजर (जेसीबी) से तोड़कर जमीदोज कर दिया है। भारी पुलिस बल, एसपी कुमार प्रतीक व कलेक्टर डा. राहुल हरिदास फटिंग की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई की गई। आरोपित के 600 वर्गफीट में बने करीब 15 लाख कीमत के मकान को पुलिस प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है।

बेटे के गले में मारी धारदार कैंची, मां-बेटी का गला घोंटा: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, करीब छह माह से आरोपित से महिला की जान पहचान थी। आरोपित का महिला के घर आना जाना था। आरोपित इकरार कुरैशी ने महिला से 5500 रुपये उधार लिए थे। महिला बार-बार उधार लिए गए रुपये लौटाने इकरार से कह रही थी। इसी बीच 1 अप्रैल की रात करीब 11 बजे रुपयों को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान महिला के दोनों बच्चे अंदर के कमरे में सो रहे थे। मां की आवाज सुनकर नींद से उठकर बेटा तेजस बाहर के कमरे में आया। झगड़ा होता देख बेटे ने इकरार को पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपित इकरार ने महिला के बेटे तेजस (12) के गले में धारदार कैंची से हमला कर हत्या कर दी। बाद में महिला ज्योति साहू (40) और मासूम बेटी श्रद्धा (10) को गला दबाकर मार डाला। शनिवार दोपहर तीनों के शव घर में मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह मरावी, एसडीओपी केके अवस्थी घटनास्थल पहुंचकर गए। शनिवार देर रात तक संदिग्धों से पूछताछ व मामले की छानबीन में पुलिस जुटी रही। घटना के बाद आरोपित इकरार कुरैशी अमरवाड़ा पिंडरई भाग गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

पहले पति की हो चुकी मौत: घर के बाहरी कमरे में महिला व अंदर के कमरे में महिला के बेटे और बेटी का शव शनिवार दोपहर मिला था। जांच के लिए मौके पर एफएसएल टीम, डाग स्क्वायड को बुलाया गया। बंडोल थाना क्षेत्र के ढुटेरा गांव निवासी महिला के पहले पति दीनदयाल साहू की करीब 8 से 10 साल पहले मौत हो चुकी है। बाद में महिला ने बखारी के कमल साहू से दूसरी शादी कर ली थी। दोनों के बीच कुछ समय पहले अनबन व विवाद होने के कारण महिला छपारा के डुंगरिया मोहल्ला में किराए के घर में बच्चों के साथ रह रही थी। महिला सिलाई-बुनाई कर अपना घर चलाती थी, बच्चे भी मां की मदद करते थे।

इन मामले में कुमार प्रतीक, पुलिस अधीक्षक सिवनी ने बताया कि रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपित ने महिला और उसके दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या की है। पूछताछ में आरोपित ने जुर्म काबूल किया है। आरोपित का अवैध घर रविवार दोपहर कार्रवाई कर तोड़ा गया है।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *