https://youtu.be/JuqJkQ9NI_Y
सिवनी। गर्मी के मौसम में चाहे जहाँ आग लगने की खबरें आना आम बात होती है वही जरा सी चूक को बड़ी घटना में तब्दील होते देर नही लगती है। मंगलवार को सुबह 11.15 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे लगे प्लास्टिक के शेड में आग लग गई।
इसकी सूचना कार्यालय में मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार मरावी को जैसे लगी वे तत्काल वहाँ पहुंचे और पुलिस के जवानों के साथ आग बुझाने में जुटे वही पुलिस के जवान व कार्यालय में पदस्थ कर्मी ने आग में पानी व समीप पड़ी रेत डाल कर आग पर काबू पाया। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मरावी ने कहा कि कार्यालय परिसर में पेड़ पौधे के गिरे सूखे पत्तों की उचित साफ-सफाई की जाए, साथ ही जहां कार्यालय के अनुपयोगी दस्तावेज को जलाकर नष्ट किया जाता है वहां सामने से कागजों को जलाकर और कागज जब पूरी तरह जल जाएं तो उन्हें पानी डाल बुझाया जाए।
वहीं उन्होंने सभी जवानों को और कार्यालय के स्टाफ को आगजनी की घटना किसी प्रकार से कहीं भी ना हो इसके लिए तत्काल आवश्यक निर्देश व सुझाव दिए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।