सिवनी। काशी मोटर साईकल शोरूम कुरई के मालिक करन राय द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके मोटर साईकल शोरूम से दिनांक 13/03/2022 की रात को अज्ञात चोर द्वारा चैनल गेट एवं लॉकर का ताला तोड़कर लगभग 1,06,000/- (एक लाख छ हजार रूपये) की चोरी की गई है। जिस पर थाना कुरई में अपराध क्रमांक 141/2022 धारा 357, 480 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक सिवनी एस. के. मरावी एवं अनु. अधिकारी पुलिस बरघाट शशिकांत सरयाम को अज्ञात चोर की पतासाजी हेतु आदेशित किया गया ।
थाना प्रभारी कुरई द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के प्रयास प्रारम्भ किये गये। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान काशी मोटर साईकल शोरूम के मालिक, मैनेजर एवं अन्य कर्मचारियों से गहनता से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि शोरूम में काम करने वाले मोटर साईकल मैकेनिक दुर्गेश चन्द्रवंशी होली के बाद यहां से काम छोड़ने वाला है। पुलिस टीम को संदेह होने पर दुर्गेश चंद्रवंशी को हिरासत में लेकर हिकमातमली से पूछताछ की गई। पूछताछ में दुर्गेश चन्द्रवंशी ने बताया कि दिनांक 13/03/2022 की रात को जब शोरूम बंद करके सभी कर्मचारी अपने-अपने घर चले गये तब रात में वह चैनल गेट का ताला तोड़कर कैश काउंटर से 500, 200, और 100 के नोट की गड्डियों की चोरी कर अपने किराये के घर ले गया। आरोपी दुर्गेश चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी में दुर्गेश पिता गोविन्द चन्द्रवंशी निवासी बस स्टैंड के पास सुनवारा थाना धनौरा हाल कुरई ।
जप्त संपत्ति में कुल 1,06,000/- (एक लाख छ हजार रूपये) नगद।
सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी निरीक्षक जीएस उईके, सउनि नानकराम पाल, सउनि भूपेन्द्र सिंह नागेश्वर, आरक्षक सुनील भलावी, आरक्षक कमलेश राहंगडाले, आरक्षक पंकज भलावी, आरक्षक सूरज गिरारे, सैनिक मुन्नालाल सिरसाम का योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।