सिवनी

परीक्षा में हुई अनुत्तीर्ण तो लखनादौन से गई पुणे, पुलिस ने अपहृता बालिका को तलाश कर परिजनों को सौंपा

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अपहृत बालक/बालिकाओं की दस्तायाबी हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे “ मुस्कान अभियान के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

दिनांक 09/02/2022 को प्रार्थी रमेश यादव निवासी लखनादौन ने अपनी 16 वर्षीय बेटी प्रियंका के लापता होने की रिपोर्ट थाना लखनादौन में दर्ज कराई गई, जिस पर अपराध क्रमांक 71/2022 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एस. के मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लखनादौन के के अवस्थी द्वारा थाना प्रभारी लखनादौन को अपहृत बालिका की पतासाजी हेतु आदेशित किया गया।

थाना प्रभारी लखनादौन द्वारा थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा बालिका की पतासाजी हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस टीम को मुखबीर सूचना एवं सायबर से प्राप्त तकनीकी सहायता से ज्ञात हुआ कि अपहृत बालिका महाराष्ट्र के पुणे कल्याण में रह रही है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा महाराष्ट्र के मुम्बई कल्याण पहुंचकर अपहृता को दस्तयाब किया गया जिसने पूछताछ पर पुलिस के बताया परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने की वजह से वह अपने परिजनों से नाराज होकर यहाँ आयी थी तथा मजदूरी कर जीवन यापन कर रही थी। पुलिस टीम द्वारा अपहृता प्रियंका यादव को सुरक्षित परिजनों को सौंपा गया।

सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी लखनादौन मनोज गुप्ता, उनि रंजीत धुर्वे, उनि नीलू धुर्वे, सउनि देवेंद्र जैसवाल, सउनि हरिसिंह पटेल, आरक्षक अजय बघेल, विनय चौरिया, धनेश्वर, अरविंद यादव, मआर रेखा उईके एवं मआर पुष्पा बघेल का योगदान रहा।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *