सिवनी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला चिकित्सालय सिवनी में डा. राजेश श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के विशिष्ट आतिथ्य एंव, डा.एम.एस घरडे, डा.आर.के.धुवेॅ जिला परिवार कल्याण अधिकारीयो, श्रीमती शांति डहरवाल, उप जिला विस्तार अधिकारी, श्रीमती मेरी नोयल जोसफ, डी पी एच एन ओ, श्रीमती सी. यादव, प्राचार्य जी.एन.एम टी.सी., की अध्यक्षता में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मैट्रन श्रीमति शशि जायसवाल दारा अपने उद्ववोधन में कहा गया कि वर्तमान में महिलाएं हर क्षेत्र अपना योगदान दे रहीं हैं, नारी शक्ति को अपने अधिकारों व सम्मान के साथ समाज में आगे वढने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। साथ ही महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय की मैट्रन श्रीमती बी नायक,वरिष्ठ नर्सिंग आफीसर, नर्सिंग आफीसर, एंव अन्य महिला अधिकारी/ कर्मचारी की उपस्थिति रही,सम्पूर्ण कार्यक्रम में जी.एस. बघेल, अध्यक्ष, एंव संजय दुबे, सचिव म.प्र.स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सिवनी का विशेष सहयोग रहा।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।