सिवनी। जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर स्थित देवरी गांव के लोग अभी भी चोरी की दहशत में रह रहे हैं। पिछले जनवरी माह में देवरी गांव में चोरों ने एक रात में दो घरों में चोरी कर लाखों रुपए मूल्य के सोना चांदी के जेवर व नकदी चुरा ले गए थे। लखनादौन पुलिस अभी तक इन चोरों को नहीं पकड़ पाई है।
पुलिस ने कई प्रकार से जांच करने की भी कोशिश की है किंतु अपराधियों से उसकी दूरी अभी भी बनी हुई है। इस घटना से पुलिस की भी प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है। इस चोरी के बाद समीप गांव केकड़ा और एक अन्य गांव में भी चोरी होने का समाचार मिल चुका है।
गणेशगंज क्षेत्र के गांव में अब दहशत का माहौल बना हुआ है। देवरी गांव में तो दो तीन बिजली पंप भी चोरी हो चुके हैं। एक चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में चोरियां बढ़ गई हैं। लोगों का तो यह भी कहना है कि गणेशगंज क्षेत्र में अब पुलिस चौकी की भी आवश्यकता है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।