15 मार्च तक हो सकता है भोमा-चौरई तक सीआरएस, विजुअल डिस्प्ले यूनिट की हुई टेस्टिंग

https://youtu.be/iszy0paHSH4

सिवनी। भोमा से चौरई के बीच ब्राडगेज निर्माण कार्य ने जहां तेजी से रफ्तार पकड़ ली है वहीं इसी माह 8 से 15 मार्च तक भोमा से चौरई के बीच सीआरएस होने की संभावना बन गई है। जल्दी काम करने और मार्च में ही सीआरएस करने को लेकर रेलवे अधिकारी भी मुस्तैदी से जुटे हैं।मंगलवार को ट्रैक पर रेल अधिकारी ट्राली से रेल पथ का सूक्ष्म निरीक्षण करने सिवनी से भोमा दिशा की ओर निकले। वहीं स्टेशन कक्ष में आपरेटिंग कंट्रोल वीडियू सिस्टम की टेस्टिंग के कार्य को भी अंतिम रूप दिया गया।

मंगलवार को रेलवे स्टेशन बिल्डिंग के टिकट काउंटर कक्ष में ट्रेनों के संचालन, नियंत्रण का कार्य करने वाले सिस्टम आपरेटिंग कंट्रोल वीडियू (विजुअल डिस्प्ले यूनिट) की टेस्टिंग की गई। आपरेटिंग कंट्रोल के तहत सिवनी रेलवे स्टेशन से अप और डाउन दिशा के रेलवे स्टेशन से आने वाली ट्रेनें को किस लाइन में लेना है, कौन सी गाड़ी को कहां खड़ा करना है।आदि कार्य किया जाता है। इसके लिए दो आपरेटिंग कंट्रोल लगाए गए हैं जिन्हें एक-एक दिन के अल्टरनेट कार्य पर लिया जाता है। उक्त सिस्टम की टेस्टिंग आज की गई। साथ ही इस सिस्टम में क्या खामियां हैं इन्हें भी दूर किए जाने का कार्य किया गया।

इससे पहले पूर्व के सिस्टम में जब कोई ट्रेन दूसरे स्टेशन से होकर जिस स्टेशन में रुकती थी तो चलती ट्रेन से एक गोल्ड रिंग में बंधे लोहे के गोले टोकन को इंजन के चालक व प्लेटफार्म में खड़े रेल कर्मी द्वारा उक्त गोल्ड रिंग टोकन को लिया व दिया जाता था। अब इसके स्थान पर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम द्वारा कार्य किया जाता है। गोल रिंग से टोकन देने के स्थान पर अब यूनिवर्सल फेल सेफ ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट लगे हैं। इस इंस्ट्रूमेंट से भोमा और पीपरडाही साइड से आने वाली ट्रेनों के संचालन, नियंत्रण का कार्य होता है जिसकी टेस्टिंग भी लगभग पूर्णता की ओर है।

ओवरब्रिज कार्य भी शुरू – स्टेशन के एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में यात्रियों के जाने-आने के लिए भी फुट ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इसके लिए प्लेटफार्म में गड्ढों की खुदाई, बीम कालम का कार्य भी शुरू हो चुका है। स्टेशन के प्लेटफार्म में चेकर्स लगाने का काम भी शुरू हो गया है। प्लेटफार्म के एक दिशा की ओर काफी चेकर्स लग चुके हैं वहीं दूसरे छोर पर भी चेकर्स लगाए जा रहे हैं। साथ ही स्टेशन पहुंच मार्ग व पानी निकासी के लिए पुलिया, नाली निर्माण का कार्य द्रुत गति से जारी है।

इनका कहना है
ब्राडगेज का काम तेजी से चल रहा है।15 मार्च तक भोमा से चौरई तक सीआरएस हो सकता है।जल्द से जल्द रेल सेवा शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। ढा़लसिंह बिसेन, सांसद, बालाघाट-सिवनी

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *