सिवनी। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण महा अभियान के निमित्त जन भावना जागरण हेतु गोपालगंज खंड में विशाल वाहन रैली का आयोजन दिनांक 23 जनवरी दिन शनिवार को किया जा रहा है। वाहन रैली गोपालगंजखंड के तीनों उपखंडों क्रमशः धोबीसर्रा, बादलपार, सिलादेही से अलग-अलग स्थानों से प्रारंभ होकर गोपालगंज केंद्र पर सामूहिक रूप से पहुंचेगी जिसमें धोबीसर्रा खंड का एकत्रीकरण मुंडारा , बादल पर उपखंड का एकत्रीकरण श्री राम मंदिर कलबोडी एवं सिलादेही उपखंड का एकत्रीकरण आमागढ़ एवं चावड़ी में है वाहन रैली एकत्रीकरण का समय प्रातः 10:00 बजे है।
वाहन रैली चारों स्थानों से निकलकर सभी मंडलों से होकर खंड केंद्र गोपालगंज पहुंचेगी जहां समापन कार्यक्रम किया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि आयोजन समिति के द्वारा समस्त राम भक्तों से आग्रह किया गया है। अपने नजदीकी एकत्रीकरण स्थल पर अपने वाहनों एवं इष्ट मित्रों के साथ पहुंचे की बात कही गई है।
