https://youtu.be/J2Sw3R2BELA
सिवनी। महाशिवरात्रि पर्व में नगर समेत जिले भर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रही।
कोरोना कॉल में लॉकडाउन के चलते लोगों ने अपने आप को घरों में जहां कैद कर लिया था, वही कोरोना बीमारी में लगातार तेजी से गिरावट होने के चलते और शासन द्वारा छूट दिए जाने पर मंदिरों में अपार भीड़ देखने को मिली।
कटंगी रोड बोरदई टेकरी स्थित महाकालेश्वर धाम में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
महाशिवरात्रि पर लगा मेला – महाकालेश्वर धाम के पुजारी राघवेंद्र शास्त्री ने बताया है कि महाशिवरात्रि के दिन मंगलवार को सुबह से अभिषेक पूजन किया गया। यहां स्थापित 108 शिवलिंग की विधि विधान से पूजन व अभिषेक किया गया।साथ ही मेले का आयोजन भी हुआ। उन्होंने बताया है कि दूर-दूर से श्रद्धालु महाकालेश्वर धाम में भगवान भोलेनाथ के दर्शन व पूजन करने पहुंचे। यहां जो भी सच्चे मन से आता है उसकी मनोकामना पूरी होती है।








— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।