सिवनी। राष्ट्रीय कृषि प्रबंधन संस्थान मैनेज हैदराबाद के तकनीकी दिशा निर्देशों द्वारा तैयार एक वर्षीय देसी डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रशिक्षणार्थियों को डिप्लोमा प्रमाण पत्र का वितरण राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान भोपाल के निदेशक केपी अहिरवार के कर कमलों से संपन्न हुआ।
देसी डिप्लोमा पाठ्यक्रम के फैसिलिटेटर एवं कृषि विज्ञान केंद्र सिवनी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉक्टर एनके सिंह ने इस अवसर पर बताया की द्वितीय बैच में कुल 40 कृषि आदान विक्रेताओं को एक वर्षीय डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर देसी कोर्स संचालित किया गया था।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत 40 कक्षाएं लगाई गई थी एवं आठ प्रक्षेत्र भ्रमण कराए गए थे इस देसी पाठ्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य हमारे कृषि आदान विक्रेताओं को कृषि की नवीन उन्नत तकनीक से अवगत कराना जिससे कि वह किसानों की बेहतर सेवा और तकनीकी का विस्तार करने में सक्षम हो सकें।
इस अवसर पर उप संचालक कृषि मौरिस नाथ द्वारा आदान विक्रेताओं को किसानों को उत्कृष्ट आदान प्रदान करने का निवेदन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केपी अहिरवाल द्वारा उपस्थित कृषि आदान विक्रेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस कोर्स के माध्यम से कृषि विस्तार प्रणाली को मजबूती मिलेगी और आप सभी लोग कृषकों के हित में अच्छा कार्य करते रहेंगे।
डिप्लोमा पाठ्यक्रम में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सुनील केसरवानी को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान पर अजय गोयल छपारा को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्राप्त हुआ कार्यक्रम में कृषि आदान विक्रेताओं उप परियोजना संचालक आत्मा नितिन गनवीर लेखापाल अनुराग पाठक कृषि विज्ञान केंद्र सिवनी के वैज्ञानिक एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।