मध्य प्रदेश सिवनी

पीसीओ को निलंबित व उपयंत्री की सेवा समाप्त करने के निर्देश

सिवनी। ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में समीक्षा के दौरान कम प्रगति पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए हैं।23 फरवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में ली गई बैठक में जनपद पंचायत घंसौर में पदस्थ एक पीसीओ सनत जैन के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के साथ ही जनपद पंचायत लखनादौन में पदस्थ उपयंत्री राकेश कौशल की सेवाएं समाप्त करने के आदेश दिए गए हैं।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल ने जनपद पंचायत छपारा, लखनादौन, घंसौर व धनौरा अतंर्गत संचालित पीएमएवाय, स्वच्छ भारत मिशन व मनरेगा योजना की समीक्षा की। बैठक में प्रभारी अधिकारी मनरेगा, एसबीएम व पीएमएवाय, सभी जनपद सीईओ, सहायक यंत्री, उपयंत्री, एपीओ मनरेगा, बीपीओ, पीसीओ, ब्लाक समन्वयक पीएमएवाय व एसबीएम उपस्थित रहे।

बैठक में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित गोशाला के संचालन हेतु चारागाह के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।समीक्षा में न्यूनतम प्रगति मिलने पर जनपद पंचायत लखनादौन उपयंत्री मोहन मरकाम का 10 दिवस का वेतन काटने व उपयंत्री राकेश कौशले की सेवाएं समाप्त करने कहा गया। सभी जनपद को लक्ष्य अनुरूप प्रगति शीघ्र पूर्ण करने कहा गया। पीएमवाय अतंर्गत स्वीकृत कार्यों की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 2019-2020 में स्वीकृत आवास जिनकी सीसी वर्तमान तक जारी नहीं की गई है और आवास कार्य पूर्ण हो गए हैं उन कार्यों में तत्काल सीसी जारी करने कहा गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत प्रारंभ कार्यों को प्रारंभ करने कहा गया।

जनपद पंचायत घंसौर के तीन पीसीओ देवानंद अहिरवार, अनिल श्रंगी व सनत जैन बैठक में अनुपस्थित रहे। इनमें से सनत जैन की कम प्रगति पर पूर्व में भी वेतन रोकने की कार्रवाई की गई थी किंतु लक्ष्य अनुरूप सुधार नहीं होने व संतोषजनक जवाब ना देने पर निलंबन की कार्रवाई करने कहा गया। शेष दो पीसीओ देवानंद अहिरवार, अनिल श्रंगी का वेतन आगामी आदेश तक आहरण ना किए जाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक, व्यक्तिगत कम्पोस्ट फिट व तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर समीक्षा की गई। स्वच्छ भारत मिशन के सभी ब्लाक समन्वयक को शीघ्र लक्ष्य पूरा करने कहा गया। सामुदायिक स्वच्छता परिसर को एक माह में व व्यक्तिगत शौचालय को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *