शांतिपूर्ण वातावरण में विद्यार्थियों ने हल किए गणित के पर्चे

सिवनी।  जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा 22 फरवरी को गणित विषय की परीक्षा 80 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई, जिसमें कुल दर्ज 23650 परीक्षार्थी में से 22747 उपस्थित तथा 903 अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण निरंक पाया गया।

      परीक्षा गतिविधियों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल,  सुधीर सिंह ठाकुर, व्याख्याता के द्वारा शा.बालक हा.से.स्कूल बरघाट, क.बरघाट, विक्रम बरघाट का निरीक्षण किया गया एवं एस.एस.कुमरे, सहायक संचालक, ए.एस.राहंगडाले, श्रीमति एस.खान, श्रीमति रश्मि पांडे एवं सुनील तिवारी के द्वारा शा.उ.मा.वि.आष्टा, गंगेरुआ, अरी, धारनाकला एवं खामी के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा निर्विघ्न एवं सुचारु रुप से संचालित पाई गई।         

सिवनी/पांडिया छपारा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडिया छपारा में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2022 संचालित हो रही हैं। परीक्षा केंद्र में नियुक्त केंद्राध्यक्ष पी.एस. ठाकुर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैराजी एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष अनिल अवधवाल उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय बरघाट एवं स्थानीय शिक्षक एस के कुमरे एवं पी ठाकरे कार्यालय लिपिक का कार्य करते हुए परीक्षाओं को संपन्न करा रहे हैं।

22 फरवरी को कक्षा दसवीं विषय गणित का पेपर संचालित हुआ, जिसमें केन्द्राध्यक्ष के द्वारा जानकारी दी गई के कुल 364 परीक्षार्थियों में से 350 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित हैं। केंद्राध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि यह परीक्षा केंद्र अत्यंत शांतिपूर्ण वातावरण में समस्त पर्यवेक्षकों एवं कार्यालयीन स्टाफ की सहायता से निर्विघ्न संचालित हो रहा है।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *