तहसीलदार के खिलाफ हुए लामबंद पटवारी, खोला मोर्चा, मांग पूरी नहीं हुई तो,,,

सिवनी। तहसीलदार सिवनी पीयूष दुबे की कार्यप्रणाली से इन दिनों पटवारी खासे परेशान है। कलेक्ट्रेट कार्यालय अंबेडकर चौक के समीप धरने पर बैठे म०प्र० पटवारी संघ जिला सिवनी की बैनर तले दिनांक 26 फरवरी से सम्पुर्ण रिकार्ड जमा करवाते हुये तहसील सिवनी के साथ कलमबंद हडताल हेतु बाध्य होने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि जैसा की सिवनी तहसील संघ के दिनांक 17/02/2022 को आपकी ओर प्रेषित ज्ञापन में उल्लेख किया गया है, जिसमें सभी पटवारियों को अकारण ही आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है, से क्षुब्ध होकर तहसील सिवनी के सभी पटवारियों ने पीयूष दुबे के अन्यत्र स्थानान्तरण किये जाने तक उनके अधिनस्थ सम्पूर्ण कार्य का बहिस्कार कर दिया है। साथ ही सिवनी तहसील सहित जिले में पटवारियों की अन्य समस्याओं का भी म०प्र० पटवारी संघ आपके माध्यम से निराकरण का निवेदन करता है। जिले के पटवारिये से संबंधित समस्याये निम्नानुसार है।

1- तहसीलदार पीयूष दुबे का सिवनी तहसील से अन्यत्र स्थानांतरण किया जाये।

2- सीएम हेल्प लाइन व गिरदावरी को लेकर पटवारियों पर हुई सभी कार्यवाही निरस्त किया जाकर सभी पटवारियों को बहाल किया जावे साथ ही पटवारियों पर बिना उनका पक्ष सुने एक पक्षीय कार्यवाही न कि जावे।

3- सीएम हेल्प लाइन के संबंध में शिकायतो की प्रकृति व अधिकार क्षेत्र के अनुसार संबंधित कर्मचारी / अधिकारी / न्यायालय के नाम के सामने दर्शित किया जाये न कि हल्के से संबंधित होने से सारी शिकायतो को पटवारी के खाते में जोड़ दिया जावे।

4- शिकायत की प्रकृति अनुसार यथा बी०पी०एल० हेतू अपात्र न्यायालय से खारिज हुये प्रकरण अधिक मुवावजा राशि की मांग एवं अन्य विविध विषय संबंधित शिकायतो हेतू सीएम हेल्पलाइन शिकायतो को संतुष्टि पुर्वक बंद करने का दबाव केवल पटवारी पर न डाला जावे ।

जिला के पटवारी पटवारियों से संबंधित उक्त सभी समस्याओं को पूर्व में भी लिखित एवं मौखिक रूप से संबंधित अधिकारियो के समक्ष रखते रहे हैं किन्तु समस्याए जस की तस बनी हुई है। अतः मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला सिवनी आपके माध्यम से पटवारियों से संबंधित सभी मांगों का निराकरण 3 दिवस में किये जाने का निवेदन करता है।

यदि पटवारियों से संबंधित उक्त मांगों का निराकरण संहित तहसीलदार सिवनी पीयूष दुबे का अन्यत्र स्थानांतरण न होने की स्थिति में जिले की अन्य तहसीलों के समस्त पटवारी भी म०प्र० पटवारी संघ जिला सिवनी की बैनर तले दिनांक 26 फरवरी से सम्पुर्ण रिकार्ड जमा करवाते हुये तहसील सिवनी के साथ कलमबंद हडताल हेतु बाध्य होगे। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *