सिवनी। तमिलनाडु सरकार की ओर से लावण्या के हत्यारे इसाई मिशनरियों को संरक्षण देने और छात्रा को न्याय देने कोई कदम न उठाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजा बघेल से उनका विवाद हो गया। प्रदर्शन के दौरान कुछ देर आवागमन भी प्रभावित हुआ।
थाना में दी शिकायत – छात्राओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप लगाते हुए अभाविप ने कार्रवाई करने थाना में शिकायत दी है। परिषद के नितेश ठाकुर व अन्य कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए बताया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजा बघेल ने पहले परिषद के कार्यकर्ताओं ने अभद्रता कि उसके बाद विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्राओं को अपशब्द कहे।इस पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए राजा बघेल पर कार्रवाई की मांग की। वहीं अस्वस्थ होने पर राजा बघेल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। इधर कोतवाली थाना प्रभारी एमडी नागोतिया ने बताया है कि इस मामले में अभी राजा बघेल पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ तमिलनाडु सरकार की ओर से की गई बर्बरता ये साबित करती है कि लावण्या के मौत के गुनहगार को बचाने का प्रयास वहां की सरकार कर रही है। तमिलनाडु के तंजावुर जिले में स्थित सेक्रेड हार्ट्स हाई स्कूल में छात्रा एम लावण्या को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए स्कूल प्रशासन की ओर से दबाव बनाने और छात्रा द्वारा आहत होकर आत्महत्या करने के प्रकरण पर पूरे देश के युवाओं में रोष है।उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सरकार लावण्या को न्याय दिलाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।इसके खिलाफ अभाविप कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडू सरकार को अपने प्रदर्शन के माध्यम से चेतावनी दी कि छात्रा लावण्या को जल्द से जल्द न्याय दे।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।