सिवनी। महिला एवं बाल विकास विभाग में जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिजीत पचौरी के दिशा निर्देश एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती कविता दुबे के मार्गदर्शन अनुसार जिले की समस्त शहरी आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल आरोग्य संवर्धन के अंतर्गत सघन पोषण पखवाड़ा 15 से 28 फरवरी 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य बच्चो के पोषण स्तर में सुधार लाना है। वार्डों के शत-प्रतिशत बच्चों का वजन व ऊंचाई होना है जिसमें सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाना है।
आंगनबाड़ी केंद्र हनुमान मंदिर के पास क्रमांक 65 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति तिवारी व सहायिका परवीन काजी के द्वारा शत प्रतिशत बच्चों का वजन लिया गया व पोषण स्तर की जानकारी भी गई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।