सिवनी। प्रदेश के बैतूल में जन्मदिन के दिन एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने पर मौत हो गई । घटना की जांच जीआरपी कर रही है । मृतक एक दुकान पर काम करता था और घर जाने का बोल कर निकला था ।
बैतूल में एक युवक को अपने जन्मदिन की खुशी मनाने तक का मौका नहीं मिला और ट्रेन हादसे में उसकी जान चली गई।
बताया जा रहा है कि 18 साल का कमलेश धुर्वे बैतूल के झल्लार थाने के अंतर्गत चूनालोमा गांव का निवासी था। वह बैतूल में रहकर सदर के एक मिष्ठान भंडार में काम करता था। बीती रात वह दुकान से काम कर अपने घर लौट रहा था।
इसी दौरान सदर रेलवे गेट के पास पटरी पार करते समय डाउन ट्रैक पर आ रही एक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। सुबह जीआरपी को सूचना मिलने पर उसका शव पटरी के पास से बरामद किया है।
युवक की शिनाख्त उसके जेब में मिले कागजों से की गई। जानकारी सामने आई है कि आज ही युवक का जन्मदिन भी था। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जीआरपी मामले के जांच कर रही है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।