https://youtu.be/4f_7L65fhPk
सिवनी। मंदिर में चोरी होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला के गाडरवारा में स्थित श्री शिवधाम डमरूघाटी में शनिवार को अलसुबह लगभग 4:00 बजे एक अज्ञात चोर हाथ में लोहे की सब्बल नुमा रॉड लेकर मंदिर में पहुंचा और मंदिर में रखी दान पेटी का ताला तोड़ दान पेटी में रखे रुपए चुरा लिए तथा शनि मंदिर के पास रखी दान पेटी को उठाकर ले गया। फिलहाल चोरी में कितने रुपए गए हैं यह तो अज्ञात है। वही मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने चोरी की इस घटना की शिकायत पलोहा थाना गाडरवारा में कर दी है।
मंदिर के पुजारी पंडित बालाराम शास्त्री ने बताया कि शनिवार को प्रातः काल लगभग 4 बजे हाथ में लोहे की रॉड लेकर श्री शिवधाम डमरू घाटी मंदिर पहुंचा जहां चोर ने शनि मंदिर के पास रखी दान पेटी को ले गया व हनुमान मंदिर में रखी दान पेटी का ताला तोड़ उसमें रखे रुपए को चुरा कर ले गया है।
मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर के मंदिर पहुंचने का दृश्य भी पुलिस को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने चोरी की घटना दर्ज कर चोर की पतासाजी में जुट गई है। इससे पहले भी लगभग 5 साल पहले यहां चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।







— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।