क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

रेल हादसे में 2 की मौत, निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप, मिट्टी में धसे दिख रहे थे सिर,,,

सिवनी। सागर-बीना रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार रात लगभग 9 बजे बड़ा हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है व दो मजदूरों की हालत गंभीर है। कटनी एवं बीना से गयी दुर्घटना राहत गाड़ियों से बचाव व राहत काम किया गया। उक्त घटना के बाद यहां चल रहे निर्माण कार्य में लापरवाही, हीला हवाली की भी चर्चाएं जोरों पर है। निर्माण कार्य के रेल विभाग के ही कुछ जानकारों ने व नागरिकों ने यहां चल रहे निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस मामले की सूक्ष्म जांच व दोषियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मालगाड़ी गुजरने के बाद सुमरेरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे का निर्माणाधीन अंडरब्रिज की मिट्टी धंस गई। इस दौरान काम कर रहे रेलवे के सेक्शन इंजीनियर सहित 5 लोग दब गए। कुछ देर बाद आसपास के ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाकर तीन लोगों को बाहर निकाला। इनमें रेलवे के चीफ सीनियर सेक्शन इंजीनियर सीपीडब्ल्यूआई रामसहाय मीना, सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीडब्ल्यूआई सुखराम अहिरवार, मजदूर देवेंद्र लोधी, दीपक कुशवाहा एवं शेरसिंह शामिल हैं। सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने इंजीनियर मीना एवं अहिरवार दोनों को मृत घोषित कर दिया। दो मजदूरों की हालत भी गंभीर है।

मिट्टी में केवल सिर दिखाई दे रहे थे – प्रत्यक्षदर्शी भैयाराम कुशवाहा ने बताया कि अंडरब्रिज के दोनों ओर करीब 20 फीट गहराई में काम चल रहा था। ट्रेन गुजरने के बाद जैसे ही मिट्टी धंसी, उसमें 4-5 लोग दब गए। सभी के सिर्फ सिर दिखाई दे रहे थे। मजदूरों ने गांव वालों को बुलाया और उन्हें एक-एक कर बाहर निकाला।

चीफ pwi राम सहाय मीना, भिटौनी मे 5 वर्ष से सेवारत रहे। उनका काफी अच्छा कार्य काल रहा। आक्रामक तेवर के कारण चर्चा मे रहे। बहुत साहसी व काम के प्रति सजग थे। मीना जी हमेशा रनिंग, ऑपरेटिंग को पूरा सहयोग दिया। पिछले कुछ वर्षो से कटनी सागर, पथ पर कार्यरत रहे। सुमरेरी स्टेशन पर अंडर ब्रिज मे कार्य करते समय हादसे में उनकी मौत हो गई।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *