निःशुल्क कृत्रिम हाथ लगाने के लिए कैम्प का आयोजन 13 फरवरी को

सिवनी। उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सिवनी वीरेश सिंह बघेल द्वारा बताया गया कि घर की पाठशाला और हरि-कृष्णा फाउंडेशन जबलपुर द्वारा  निःशुल्क कृत्रिम हाथ लगाने का शिविर का आयोजन 13 फरवरी 2022 को दोपहर 12.00 बजे से सिंधु नेत्रालय जिलहरी घाट जबलपुर में किया गया है।

शिविर में जिन लोगों के हाथ कोहनी से नीचे कटे हुए हैं, ऐसे लोगों को अमेरिका में बना कृत्रित हाथ बिल्कुल मुफ्त में लगाया जाएगा। यह हाथ लगने के बाद व्यक्ति बहुत से काम कर सकता है, जैसे लिखना, चम्मच पकड़ के खाना, बाइक, कार या साईकल चलाना, रोटी बेलना, सब्जी काटना, रसोई का काम, समान उठाना, ब्रस करना, मजदूरी का काम करना और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। शिविर में कृत्रिम हाथ बिल्कुल निःशुल्क लगाया जावेगा। इसमें किसी भी तरह का ऑपरेशन नही करना पड़ता हैं। ये हाथ घड़ी की तरह कभी भी लगाया या खोला जा सकता है।

ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जिनका हाथ कोहनी से नीचे कटा हुआ हो, और मूल हाथ का कम से कम 3 इंच हिस्सा मौजूद हो शिविर में उपस्थित होकर का लाभ ले सकते हैं। ऐसे दिव्यांग घर की पाठशाला के संस्थापक सोनू भाटिया  मोबाईल नम्बर- 8989891139, डाक्टर ऋषि सागर 9407020359  एवं पल्लवी गुप्ता के मो.नम्बर 7489376919 पर सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *