सिवनी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ कि प्रांत में सभी शाखाएं प्रमुख रूप से चार पर्व आयोजित करती है जिसमें प्रथम पर्व कर्तव्य बोध दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद जयंती से लेकर सुभाष जयंती के बीच में मनाया जाता है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा सिवनी ने रविवार को अंबेडकर भवन ने अपना कर्तव्य बोर्ड दिवस मनाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय उपाध्यक्ष विजय शुक्ला तथा मुख्य वक्ता के रूप में डीपी चतुर्वेदी कॉलेज के संचालक केके चतुर्वेदी सेवानिवृत्त सहायक संचालक दुर्गा शंकर श्रीवास्तव एवं कोचिंग सेंटर के संचालक प्रवीण मिश्रा उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथि द्वारा मां सरस्वती भारत माता एवं विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना तथा वंदे मातरम का गायन किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम की अतिथि विजय शुक्ला द्वारा कर्तव्य बोध दिवस के अवसर पर यह अवगत कराया गया कि समाज द्वारा किसी भी व्यक्ति को शॉप पर गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करना ही उसका कर्तव्य है। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता केके चतुर्वेदी ने अवगत कराया कि 40 शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत राज्य को प्राध्यापकों से अधिक अपने कर्तव्यों का निर्माण करते हैं इन कर्तव्यों के निर्वहन पर अनेक बार उन्हें अनेक कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है किंतु फिर भी शिक्षक अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करते हैं। इसके पश्चात कार्यक्रम की दुर्गा शंकर श्रीवास्तव ने शिक्षकों को कर्तव्य बोध कर्तव्य बोर्ड दिवस से अवगत कराया। शिक्षकों को अपने कर्तव्यों का सही रूप से निर्वहन करने के कारण ही समाज में सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। यदि शिक्षक अपने कर्तव्यों का सही रूप से निर्वहन करता है वही उसके लिए राष्ट्रपति पुरस्कार के समान होता है। इसके पश्चात कार्यक्रम की अन्य वक्ता प्रवीण मिश्रा ने कर्तव्य भूत के साथ ही अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण हेतु मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से पूर्ण निष्ठा के साथ समर्पण प्रदान कराने ने अपने भाग्य का प्रदान करने का अपील की इसके पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने धर्म और शिक्षा के साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्माण करना चाहिए यदि हम अपने धर्मों के साथ ही अपने कर्तव्यों का भी सही रूप से निर्वहन करेंगे तो समाज में हमें उचित स्थान प्राप्त होगा। कार्यक्रम के अंत में जिला कोषाध्यक्ष संतोष सूर्यवंशी द्वारा कार्यक्रम के अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिला सचिव अविनाश पाठक सिवनी नगर शाखा के पदाधिकारी के के नामदेव जिला शाखा के गजेंद्र राय, हरि शंकर यादव कुरई विकासखंड शाखा से बघाड़े, विनोद त्रिवेदी, कपेश तिवारी एवं अनेक शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक संपत विश्वकर्मा, देशमुख उपस्थित होकर इस व्याख्यान माला का लाभ प्राप्त किया।
