नेत्र शिविर में 151 मरीजों को मिला लाभ, जैतपुर कलां में 6 फरवरी लगेगा शिविर

सिवनी। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित शंकराचार्य नेत्रालय का शिविर ग्राम बांकी में 5 फरवरी 2022 को आयोजित हुआ। जिसमें मोतियाबिंद आपरेशन हेतु मरीज 51 ,नाखूना वाले 15 मरीज, एवं 151 मरीजों ने चिकित्सा शिविर का लाभ लिया।

बसंत पंचमी के दिन आयोजित शिविर में पहले सरस्वती पूजन,पूज्य गुरु जी एवं भारत माता का पूजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में प्राचार्य गिरवर सिंह सहित शिक्षक गण,बसंत बघेल जैतपुर कलां, पंडित दीप नारायण तिवारी, सूर्या जंघेला, दिलीप सिंह, महेंद्र ठाकुर सखाराम, मस्तराम राजाराम बघेल, सतीश, नितिन, ओंकार सिंह, विशाल, ब्रजेश, बलराम सिंह, रामकुमार सहित क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे। साथ ही नेत्र शिविर प्रभारी वृन्दावन सेन, चिकित्सक गणों में डॉ जयप्रकाश दाहिया, डॉ सुनील यादव, डॉ विकास विश्वकर्मा, डॉ आफताब खान, डॉ उमेश प्रजापति, शिवकुमार लोधी, श्रीराम दुबे स्टाफ झोतेश्वर उपस्थित रहे। 6 फरवरी को ग्राम जैतपुर कलां में नेत्र चिकित्सा शिविर रहेगा।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *