क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

उपभोक्ता के बैंक में जमा रुपए ना जाने किसने निकाला, पीड़ित विड्रॉल फॉर्म दिखाने की कर रहा मांग

सिवनी। अपनी मेहनत की कमाई का रुपए बैंक में सुरक्षित रखने के लिए ग्राहक बैंक में खाता खुलवा कर जहां रुपए जमा करते हैं, लॉकर लेकर गहने जेवर सुरक्षित रखते हैं। उसी बैंक से ग्राहक को जब यह पता चले कि उसकी जमा पूंजी ही किसी ने निकाल लिया है और ग्राहक द्वारा बैंक से बार-बार उक्त निकाले गए रुपए के भरे गए विड्रॉल फॉर्म कि बार-बार मांग किए जाने के बाद भी जब उसे विड्रॉल ना दिखाया जाए तब ऐसी स्थिति में बैंक की भूमिका पर भी संदेह हो रहा है।

छपारा थाना अंतर्गत गांव चमारी खुर्द निवासी ठाकुर गजेंद्र सिंह ने अपने खाते से 68328 रुपये की राशि निकल जाने की शिकायत छपारा थाने में करते हुए इस मामले की शिकायत कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा के छिंदवाड़ा कार्यालय में भी की है।

चमारी खुर्द निवासी ठाकुर गजेंद्र सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक चमारी में बैंक खाता क्रमांक 200061010000649 है। जिस पर लगभग 68328 रुपए जमा थे। लेकिन उनके बैंक खाते से 6 अगस्त 2011 से 28/09/2011 के बीच संपूर्ण राशि निकाल ली गई। जबकि उन्होंने बैंक में जाकर पैसा नहीं निकाला और ना ही कोई विड्रोल फॉर्म भरा। बैंक से 30 दिसम्बर 2021 को बैंक स्टेटमेंट निकाला गया। तब पीड़ित ग्राहक को इस बात की भनक लगी।

इस मामले में पीड़ित गजेंद्र ठाकुर द्वारा बताया गया कि उन्होंने कोई विड्रॉल फॉर्म नहीं भरा और ना ही उक्त खाते में मेरे द्वारा कोई एटीएम कार्ड उपयोग किया जाता है। वही पीड़ित ने भरे गए विड्रॉल की जांच कि जाकर आवेदक को न्याय दिलाए जाने की मांग की है।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *