सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के अंतर्गत वन परिक्षेत्र खवासा (बफर) के पिपरिया वृत्त के विजयपानी बीट, कक्ष क्रमांक पी. 367 सोनभारघाट आमाझिरी में प्रात: 11:30 बजे अवैध रूप से रेत का उत्खनन करते हुये मौके से 02 नग ट्रैक्टर क्रमशः एक आयशर ट्रेक्टर पुराना बिना नंबर का एवं एक नया ट्रेक्टर रजान डियर को जप्त किया गया है।
रेत का अवैध उत्खनन करते हुये आनंद हिंगे पिता किसन लाल हिंगे एवं मेशराम पिता सकटराम भलावी को मौका स्थल पर उत्खनन करते हुये पकड़ कर वन परिक्षेत्र कार्यालय खवासा (बफर) लाया गया। संबंधित आरोपियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41, 52 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विधिवत जांच की जावेगी।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में राहुल कुमार उपाध्याय, वन परिक्षेत्र अधिकारी खवासा (बफर), अमरदास डोंगरे वनपाल, परिक्षेत्र सहायक पिपरिया वृत्त, वनरक्षक उत्पान सिंह ठाकुर, बीट प्रभारी विजयपानी बीट, सुरक्षा श्रमिक राजेन्द्र हिंगे एवं अन्य भी शामिल रहें।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।