क्राइम सिवनी

डूंडासिवनी : 4 साल की मासूम भतीजी का अपहरण कर, चाचा ने मांगी तीन लाख की फिरौती, हत्या कर दफनाया

सिवनी। डूंडासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव आमाझिरिया बिठली में 4 साल की मासूम बच्ची का उसके ही चाचा ने अपहरण कर तीन लाख की फिरौती मांगा और बच्ची को घर के पीछे दफना दिया। यह सनसनीखेज मामला आमाझिरिया में सोमवार को घटी। मंगलवार को बच्ची का शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। आज मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे दो डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना को लेकर गांव में परिजनों में खासा आक्रोश है। हालांकि इस मामले में डूंडासिवनी पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए कार्यवाही की है।

परिजनों ने इस मामले में जो जानकारी दी वह सभी को हतप्रभ कर रही है। परिजनों में करण गोस्वामी, व मासूम बालिका के चाचा सोमगिरी गोस्वामी ने बताया कि शोभागिरी गोस्वामी आमाझिरिया में रहते हैं जहां पिता शोभागिरी गोसाई वर्तमान में नागपुर में जाकर मजदूरी करते हैं।आमाझिरिया गांव में रह रही उनकी 4 साल की बेटी शिवान्या सोमवार को अपने घर के सामने खेल रही थी और मां वर्षा बाई सिवनी शहर के बाजार में खरीदारी करने गई थी। शिवान्या के रिश्ते के चाचा 24 वर्षीय नवीन उर्फ़ अनिल पिता कोमल गोसाई ने शिवान्या का अपहरण कर लिया। व नागपुर में रह रहे उनके पिताजी को व्हाट्सएप से उनकी बच्ची को सुरक्षित दिए जाने के एवज में 3 लाख रुपये 12 घंटे के अंदर देने की मांग कर डाली। व्हाट्सएप में यह सूचना देख पिता हड़बड़ा गए और वे नागपुर से ही अपने छोटे भाई कैलाश को सूचना दी। छोटा भाई आमाझरिया में ही रहते हैं जहां उन्होंने शिवान्या को घर में नहीं पाया। आनन-फानन में यह खबर समूचे गांव में जंगल में आग लगने की तरह फैल गई। वही बाजार से मां भी लौट के आ गई थी।

परिजनों व गांव के लोगों ने शिवान्या को ढूंढना शुरू किया। हर जगह तलाश करने के बाद उन्हें शिवान्या कहीं नजर नहीं आई। तब परिजन इस मामले की शिकायत लेकर डूंडासिवनी थाने पहुंचे। शाम 5:30 बजे शिवान्या के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करा दी गई।

रात भर पुलिस भी इस अभियान में जुटी रही और मंगलवार को सुबह 5 बजे पुलिस को इस घटना के सुराग मिले। जहां उन्होंने परिजनों के साथ ही घूम रहे शिवान्या के आरोपित चाचा नवीन उर्फ अनिल को संदेह के दायरे में लेकर पूछा, जहां पूछताछ करने पर नवीन टूट गया। नवीन ने बताया कि कल सोमवार को वह भतीजी शिवान्या को अपने कब्जे में लेकर उनके पिता के व्हाट्सएप में किसी के माध्यम से सूचना भिजवाई।

फिलहाल शिवान्या का शव घर के पीछे की बाड़ी में छींद के पेड़ के नीचे आरोपित नवीन ने दफना दिया था। संभवत यह माना जा रहा है कि अपहरण करने के बाद बच्ची के द्वारा पहचान लिए जाने या अन्य भय के कारण शिवान्या की हत्या कर वही घर के पीछे दफना दिया हो। रात में ही पिता रवाना हुए नागपुर से सिवनी के लिए। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने यह भी बताया कि लगभग 8 माह पहले आरोपित नवीन ने शिवान्या के पिता का मोबाइल चुरा लिया था हालांकि मोबाइल तो मिल गया था लेकिन उसकी सिम आरोपित ने अपने पास ही रख लिया था। वहीं परिजनों ने यह भी बताया कि आरोपित ने पिता की सिम नंबर 8719916534 से ही व्हाट्सएप चला कर उसमें फिरौती की राशि 3 लाख रुपए मांगे जाने की सूचना दी।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *