सिवनी। लखनादौन थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरीकला गांव में शुक्रवार रात चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोर अनिल अवस्थी के पुराने घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात सहित नगदी चुरा कर भाग निकले हैं। शनिवार को सूचना मिलने के बाद लखनादौन पुलिस हरकत में आई।
पुलिस ने बताया कि अनिल अवस्थी का परिवार नए मकान में रह रहा था। शादी में जाने के पूर्व उन्होंने जेवरात व नकदी रुपए गांव में स्थित पुराने घर पर रख दिए थे। शनिवार सुबह जब उन्होंने पुराने घर में जाकर देखा तो घर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। एक दिन पहले ही रखे गए नगदी व लाखों के जेवरात चोरी हो चुके थे। इसकी जानकारी उन्होंने लखनादौन पुलिस को दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में फसल बिक्री बाद से आए रुपए के अलावा सोने-चांदी के जेवरात अवस्थी परिवार ने सुरक्षा की दृष्टि से गांव के पुराने मकान में रख दिए थे। रात में इस पुराने मकान में कोई नहीं था। इसी का फायदा अज्ञात चोरों ने उठा लिया। नगदी समेत चोर सोने-चांदी के जेवरात लेकर चंपत हो गए।
डॉग स्क्वाड साइबर सेल टीम पहुंची – जानकारी लगते ही पुलिस के साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची। यहां चोरी के संबंधित सुराग जुटाए गए घर की अलमारी में पाए गए फिंगरप्रिंट को भी टीम ने सुरक्षित कर लिया। फिलहाल पुलिस को अज्ञात चोरों का सुराग नहीं लगा है।
लखनादौन एसडीओपी केके अवस्थी ने बताया है कि पुराने मकान में हुई चोरी की जानकारी लगने के बाद पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है। नगदी 5 लाख समेत जेवरात ले गए चोर – एएसपी श्याम कुमार मरावी ने बताया कि धर्मेंद्र पिता रमेश अवस्थी ने देवरीकला गांव स्थित अपने पुराने मकान में रखे नकदी रुपए व सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया गया है कि 5 तोला वजन के 2 नग सोने के हार, 3 तोला वजन की 3 नग सोने की चेन, 6 नग सोने के कंगन, 1 नग सोने का मंगलसूत्र, डेढ़ तोला वजन की एक नग सोने की चैन, एक नग सोने के झाले, एक नग सोने का ब्रेसलेट, 6 नग सोने की अंगूठी, एक नग सोने की बिंदी, 3 जोड़ी चांदी की पायल, एक नग चांदी का करधन, एक नग चांदी का हाफ करधन अज्ञात चोर चुरा ले गए। इसके अलावा घर में रखें नगद रुपए में 5 लाख रुपए पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।