क्राइम सिवनी

अन्तर्राजीय कार चोर गिरोह : प्रतापगढ़ यूपी के फरमान, मो मूसा, सोहराब गिरफ्तार, सिवनी से,,,

सिवनी। सिवनी पुलिस ने अन्तर्राजीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, 3 कार सहित 03 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 12-13 जनवरी 2022 की दरम्यानी रात्रि को सिवनी शहर के जनता नगर निवासी अंजलि गजभिये ने थाना डूंडा सिवनी में अपनी मारूति एर्टिगा कार क्र. MH05BJ 3087 एवं शहीद वार्ड निवासी मोहम्मद आबिद अली ने थाना कोतवाली में अपनी मारुति स्विफ्ट कार क्र MP66T1495 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर थाना डूंडा सिवनी में अज्ञात चोरों के विरुद्ध अप क्र 19/2022 धारा 379 भादवि एवं थाना कोतवाली में अप क्र. 26/2022 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एस. के. मरावी एवं एसडीओपी सिवनी सुश्री पारुल शर्मा को थाना कोतवाली एवं थाना डूंडा सिवनी की संयुक्त टीम गठित कर अज्ञात चोरों की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी डूंडासिवनी के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर अज्ञात चोरो की पतासाजी के प्रयास प्रारंभ किये गए। संयुक्त टीम द्वारा विवेचना के दौरान सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबीर सूचना के आधार पर दिनांक 21 जनवरी 2022 को फरमान अली को सिवनी कार चोरी की घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार क्र MH 09 EK 0654 के साथ हिमांशु ढाबा खवासा के पास से हिरासत में लेकर हिकमतामली से पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपी फरमान अली द्वारा अपने अन्य तीन साथियों मो. मूसा उर्फ ननकऊ, उदय पाटिल एवं सोहराब अली के साथ मिलकर उक्त मारुति एटिंगा एवं मारुति स्विफ्ट डिजायर कार सिवनी से चोरी करना बताया गया जिसके आधार पर अलग-अलग पुलिस टीमों को अन्य तीन आरोपियों की पतासाजी हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीमो द्वारा मूसा उर्फ ननकऊ को मोहगांव से स्विफ्ट कार क्र MH 34 AM 6031 के साथ एवं आरोपी सोहराब अली को कुरई से स्विफ्ट कार क्र MH 34 AM 3115 के साथ हिरासत में लिया गया।

तीनो आरोपियों से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर उनके द्वारा सिवनी से मारुति एर्टिगा एवं मारुति स्विफ्ट डिजायर कार चोरी करना बताया गया। इसके अतिरिक्त उक्त आरोपियों द्वारा महाराष्ट्र के चंद्रपुर के रामनगर से क्रमशःएक सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार क्र. MH 34 AM 6031, ब्रम्हपुरी से एक ग्रे रंग की मारुति स्विफ्ट कार क्र. MH 34 AM 3115, पांढुर्ना से 02 कार एवं महाराष्ट्र पूना से 02 कार चोरी करना बताया गया। आरोपियों द्वारा कार चोरी में प्रयुक्त होने वाली ‘की डिकोडर’ डिवाइस हैदराबाद निवासी इमरान से ली गई थी जो कि 08 कारो की चोरी के मामले में पूर्व में ही हैदराबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार हो चुका है।

आरोपियों द्वारा सिवनी, पांढुर्ना एवम चंद्रपुर से चोरी की गई कारो को केके उर्फ मुस्तकीम खान निवासी लखनऊ को बेचना बताया गया। उक्त तीन आरोपियों में से फरमान अली, आरोपी इमरान के साथ हैदराबाद कार चोरी के मामले का फरार आरोपी है। चोरी की घटना का अन्य आरोपी उदय पाटिल निवासी कोल्हापुर महाराष्ट्र एवं केके उर्फ मुस्तकीम निवासी लखनऊ की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय से आरोपियों की पुलिस रिमांड प्राप्त कर चोरों की गई कारो की तलाश एवं प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी :

  1. फरमान अली पिता इंसान अली निवासी भीखनपुर थाना जेठवारा प्रतापगढ़ उ.प्र. ।
  2. मो मूसा उर्फ ननकऊ पिता मंसूर अहमद नि. मिश्रीपुर, मान्धाता, प्रतापगढ़ उ.प्र.
  3. सोहराब अलिबपित मो इस्लाम नि. सरायभीम सेन थाना जेठवारा प्रतापगढ़ उ.प्र. । जप्त संपत्ति :
  4. घटना में प्रयुक्त 01 स्विफ्ट डिजायर कार क्र. MH 09 EK 0654 कीमत 4,00,000/- रुपये। 2. चंद्रपुर के ब्रम्हपुरी से चोरी स्विफ्ट कार क्र MH 34 AM 3115 कीमत 3,00,000/- रुपये।
  5. चंद्रपुर के रामनगर से चोरी स्विफ्ट कार क्र MH 34 AM 6031 कीमत 3,00,000/- रुपये। 4. एक ‘की डिकोडर’ डिवाइस एवं मास्टर चाबियां ।
  6. नगद 70,000/- रुपये।

कुल मशरुका:- कुल 10 लाख 70 हजार रुपये।

सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक महादेव नागोतिया, थाना प्रभारी डूंडासिवनी निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उनि सतीश उईके, उनि कमलेश मेश्राम, सउनि देवेन्द्र जैसवाल, प्रआर. शेखर बघेल, प्रआर राकेश ठाकुर, आर अजय बघेल, विनय चौरिया, महेंद्र पटेल, अमित रघुवंशी, सुदीप, मनोज, राकेश, अभिषेक, महिला आर पुष्पा बघेल एवं सै. वकील खान का विशेष योगदान रहा।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *