https://youtu.be/wYPb5WZa0DI
सिवनी। पेच राष्ट्रीय पार्क : जब अपनी पर आते हैं वन्य प्राणी तो दांते तले अंगुली दबाने मजबूर होता है इंसान।
जंगल में जानवरों को देखना कमाल का अनुभव होता है! हालांकि, सबसे बेमिसाल होता है शिकारी से बचने के लिए किसी जानवर को अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते देखना। जैसे कोई दौड़ने में उस्ताद होता है, तो कोई चकमा देने में। वैसे आपने कभी ‘हिरण’ को उड़ते देखा है। छलांग लगाते तो देखा होगा? लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा हिरण का वीडियो छा गया है जिसकी हैरतअंगेज छलांग देखकर कुछ यूजर्स ने कह रहे हैं- ये हिरण तो ‘उड़’ रहा है! क्यों… यह तो आपको वीडियो देखकर आसानी से समझ आए जाएगा। यूजर्स ने दावा किया है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के सिवनी पेंच नेशनल पार्क में फिल्माया गया है।
इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक हिरण तालाब की तरफ से दौड़कर कच्ची सड़क के पर आता है, और एक ऊंची व लंबी छलांग लगाता है। यह अद्भुत दृश्य वहां मौजूद किसी शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया। इस नजारे का स्लो-मोशन में देखकर ऐसा लगता है कि मानो हिरण हवा में तैर रहा हो! आप साफ देख सकते हैं कि हिरण एक छलांग में सड़क की दूसरी ओर लैंड करता है, और फिर वहां से गायब हो जाता है। हो सकता है कि लोगों की मौजूदगी से वो घबरा गया हो, और खुद को बचाने के लिए उसने यह अकल्पनीय छलांग लगाई हो।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।