सिवनी। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय केवलारी में विज्ञान संकाय के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को पावर पॉइंट प्रजेंटेशन बनाने एवं प्रस्तुतीकरण का प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु 1 दिवसीय कार्यशाला दिनांक 19/01/2022 को आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं को अपने विषय से संबंधित पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण तैयार करने का प्रत्यक्ष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
नई शिक्षा नीति के तहत बी.एस.सी चतुर्थ वर्ष में रिसर्च पाठ्यक्रम का समावेश होने के कारण छात्र-छात्राओं को आधुनिक एवं नवीन तकनीक के माध्यम से विषय प्रस्तुतीकरण का अभ्यास कराया गया तथा यह प्रक्रिया सतत चलती रहेगी। कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ.एस.एन. डहेरिया की अध्यक्षता, समन्वयक प्रो.महेन्द्र सिंह बघेल – आई.क्यू.ए.सी. प्रकोष्ठ के निर्देशन में, संयोजक प्रो.ज्योति एड़पाचे मुख्य प्रशिक्षक प्रो. संदीप भगत एवं प्रो. धर्मेन्द्र परते, प्रो. डी.के. सतनामी, सुश्री रश्मि बघेल, सुश्री धनेश्वरी हरिरखेड़े द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षक स्टॉफ की सक्रिय भूमिका रही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।