सिवनी। एनएच 44 बायपास छपारा के पास मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक चालक 25 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी। जहां गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल उपचार के लाए गया। उपचार के दौरान बुधवार को उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया व ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छपारा बायपास एनएच 44 पर मोटरसाइकिल में जा रहे बारेलाल मरावी पिता शिवदयाल मरावी (25) निवासी धूमा को वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे बारेलाल मरावी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।