मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी की बिल्डिंग होगी डिस्मेंटल, बनेगी प्रयोगशाला

सिवनी। उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में उनका अध्यापन हो सके, साइंस के विद्यार्थियों की पढ़ाई की गुणवत्ता के लिए व्यवस्थित प्रयोगशाला हो, खेलकूद, शारीरिक फिटनेस आदि में छात्रों की अभिरुचि के साथ उनका सर्वांगीण विकास हो। इसके लिए यहां वर्षों पुराने कमरों को डिस्मेंटल किया जाएगा और इनके स्थान पर लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से यहां तीन प्रयोगशाला कक्ष का निर्माण किया जाएगा।

उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एमके गौतम ने बताया कि विद्यालय परिसर स्थित जहां कैंटीन, लाइब्रेरी कक्ष व स्पोर्ट्स रूम थे उक्त कमरे जर्जर अवस्था में हैं। इनका डिस्मेंटल करके इस स्थान पर शीघ्र ही 3 बड़े प्रयोगशाला कक्ष बनाए जाएंगे।

पांच दशक पुराने हैं कमरे – स्कूल में पदस्थ खेल शिक्षक देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय के जिन कमरों को डिस्मेंटल किया जाएगा उक्त कमरों का निर्माण पांच दशक पहले लगभग वर्ष 1970 में हुआ था। इनके स्थान पर प्रयोगशाला बनाए जाने से निश्चित रूप से स्कूल के विद्यार्थियों को लाभ होगा व प्रयोगशाला अच्छी व व्यवस्थित होंगी। 

1491 दर्ज संख्या – उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में वर्तमान में 1491 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इतनी अधिक दर्ज संख्या वाले स्कूल में विद्या अध्यापन के लिए 26 कमरे हैं। साथ ही वर्तमान में प्रयोगशाला कमरे अत्यधिक छोटे व संकीर्ण हैं। जिसके कारण भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र व अन्य प्रायोगिक कक्ष के लिए भी विद्यार्थियों व शिक्षकों को खासी असुविधा होती है।

आज आया आदेश – पुराने जर्जर भवन को डिस्मेंटल कराने की प्रक्रिया काफी जटिल होती है।लिखा पढ़ी में काफी वक्त लगता है। पुराने कमरों को डिस्मेंटल किए जाने की स्वीकृति आदेश मंगलवार 18 जनवरी को आये हैं। शीघ्र ही यहां 99 लाख 97 हजार रुपए की लागत से 3 प्रयोगशाला कक्ष का निर्माण होगा। मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा उक्त प्रयोगशाला का निर्माण होगा।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *