सिवनी। प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में जिलास्तरीय जनसुनवाई का आयोजन अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडाइत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित हुई। जनसुनवाई में अन्य विभागाधिकारियों की भी उपस्थिति रही।
जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों में आज ग्राम रजोला तहसील कुरई निवासी सुश्री पूजा उइके द्वारा विवाह हेतु पिता से खर्च दिलाये जाने विषयक, तहसील छपारा के ग्राम बर्रा निवासी छोटेलाल डिल्ली सिंह द्वारा पी.एम.किसान सम्मान निधी न मिलने विषयक, स्थानीय निवासी डूंडासिवनी के समस्त आवेदकगणों द्वारा डूंडा सिवनी चौक में व्याप्त समस्याओं के निराकरण विषयक, चन्द्रकला यादव अंशकालिक भृत्य को प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास बालपुर विकासखंड घंसौर में कार्य पर रखे जाने विषयक, ग्राम माल्हनवाड़ा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति धनौरा में पंजीयन का (धान का पंजीयन) का मैसेज नहीं आने विषयक, तहसील सिवनी के ग्राम सोनाडोंगरी निवासी अंशुल अवस्थी द्वारा पेंच व्यपवर्तन परियोजना सिवनी शाखा से निकलने वाली डी-3 माइनर में पुलिया निर्माण विषयक, ग्राम जिलापुर पो. पिंडरई निवासी सुखलाल खंडाते द्वारा बिजली बिल कम कराने विषयक, ग्राम छपारा निवासी शेख हफीज पिता शेख जुम्मन द्वारा इलेक्ट्रिकल साईकल विकलांगता के आधार पर प्रदान करने विषयक, ग्राम पोस्ट गनेरी निवासी सुश्री मायाबाई पिता रज्जनलाल यादव ग्रेज्युटी (उपादान) की बकाया राशि भुगतान कराने विषयक, ग्राम डोरली छतरपुर निवासी इसरत खान द्वारा खाद्यान्न पर्ची बनवाने तथा ग्राम ढुटेरा तहसील केवलारी निवासी मुन्नीबाई यशवंत सिंह आर्मो ने पेंशन न बनने की समस्या हेतु प्रस्तुत आवेदन सहित कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए जिनके शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।