Breaking
22 Dec 2025, Mon

बुधवारी बाजार में आए दिन लग रहा जाम, सड़क पर लग रही दुकानें, आमजन परेशान

https://youtu.be/coZgJoVWlhE

सिवनी। शहर के मुख्य बुधवारी बाजार में दुकानें सड़क पर लग रही है। पार्किंग नहीं होने से वाहन सड़क पर खड़े हो रहे हैं। वहीं नेहरू रोड में चोपहिया वाहनों के प्रवेश से जाम की स्थिति बन रही है। रविवार को बुधवारी बाजार व नेहरू रोड में जाम लगने से सभी परेशान हुए। बाजार में सड़क पर दुकानें लगने और वाहनों के खड़े होने से चलने लायक जगह भी नहीं बच रही है। नालियों की सफाई भी यहां नहीं हो रही है। वही रविवार की शाम 7.15 बजे भी नेहरू रोड में भी जाम लगा रहा। यहाँ मार्ग के एक तरफ नाली निर्माण का काम चल रहा है जिससे इस मार्ग में कार या अन्य बड़े वाहनों के प्रवेश के कारण आवागमन बाधित हो जाता है।

बाजार में स्थानीय दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान का सामान सड़कों पर रख दिया गया है। इससे लोगों के साथ बाजार आने वाली महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार की सड़कें अतिक्रमण की चपेट में आने के साथ ही वाहनों की धमाचौकड़ी मार्ग में लगी रहती है। संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कार्रवाई नहीं करने के कारण दिक्क्‌तें बढ़ रही है।

व्यापारियों ने बताया है कि नगर के जीएन रोड, नेहरू रोड दुर्गा चौक आदि क्षेत्रों में प्रतिदिन आवागमन का दबाव बढ़ता जा रहा है। बुधवारी बाजार क्षेत्र में बेतरतीब खड़े वाहनों व दुकानों पर चालानी कार्रवाई करने होनी चाहिए।
नेहरू रोड में बार-बार लग रहा जाम

शहर की सबसे व्यस्त नेहरू रोड में पार्किंग का होने से दिन में कई बार जाम लग रहा है। इससे इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।शुक्रवारी से नगरपालिका तक नेहरू रोड में विभिन्ना दुकाने संचालित है।इन दुकानों के सामने सड़क पर ग्राहकों के वाहन बड़ी संख्या में खड़े रहते हैं। इसके कारण सड़क सकरी हो जाती है और जाम लगने की स्थिति निर्मित हो जाती है।

पुलिस व यातायात विभाग द्वारा इस ओर ध्यान देकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।लोगों का कहना है कि यदि सड़क पर वाहन खड़े होना बंद हो जाएं तो जाम की समस्या से काफी हद तक निजाद मिल सकती है।

बाजार में सड़क पर दुकानें लग रही है। इससे सड़क काफी सकरी हो गई है। हालात यह है कि बाजार आने वाले लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होनी है।इस ओर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *