सिवनी। जिले के तीन बड़े कबाड़ व्यापारियों द्वारा 18 फीसद जीएसटी की चोरी कर लाखों रुपये के कबाड़ को नागपुर व जबलपुर भेजकर बेचने के मामले में शुक्रवार को छापामार कार्रवाई की हैं।
शुक्रवार को जैसे ही जनता नगर स्थित धर्मकांटे से लाखों रुपये का लोहा कबाड़ भरकर नागपुर व जबलपुर की ओर जा रहे ट्रक वाहन निकले। वैसे ही स्टेट जीएसटी टीम ने ट्रक वाहन क्र. एमपी 17 एचएच 2655, एमपी 28 एच 1533, एमपी 22 एच 1065 से दो गुना पेनाल्टी राशि 4.81 लाख रुपये वसूल की गई हैं।
जनता नगर के पास पकड़े ट्रक- कार्रवाई में स्टेट जीएसटी विभाग के वाणिज्यकर अधिकारी प्रशांत पंद्रे, राज्य टैक्स इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा, कराधान सहायक दीपक डहेरिया, सुरेंद्र दहीकर सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
स्टेट जीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि, बटवानी स्थित राजेंद्र साहू, चौरसिया मोहल्ला स्थित शीतल साहू व छिंदवाड़ा रोड पर स्थित कबाड़ व्यापारी द्वारा लोहा कबाड़ ट्रक वाहन से जीएसटी की चोरी कर भेजा जा रहा हैं।सूचना पर बीते दो दिनों से जीएसटी टीम ट्रक वाहनों के धर्मकांटे से गंतव्य की ओर निकालने का इंतजार कर रही थी। जैसे ही ट्रक वाहन जनता नगर धर्मकांटे से रवाना होने के लिए आगे बढ़े टीएसटी टीम ने ट्रक वाहनों को रोक लिया।
राज्य टैक्स इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, जीएसटी टीम की कार्रवाई होते ही कबाड़ व्यापारी मौके पर पहुंच गए, जहां ट्रक वाहनों में लोहा कबाड़ पर लगने वाले 18 फीसद टैक्स से दो गुना जीएसटी की राशि पेनाल्टी के तौर पर जमा करवा ट्रक वाहनों को छोड़ दिया गया हैं।
एक ट्रक 30 टन से ज्यादा लोहा कबाड़- राज्य टैक्स इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, कबाड़ व्यापारियों द्वारा लोकल से खरीदा गया लोहा, प्लास्टिक व अन्य कबाड़ एकत्रित कर ट्रक वाहनों में भरकर बड़े व्यापारियों को जबलपुर व नागपुर में बेचा जाता हैं।एक ट्रक में 30 टन से ज्यादा लोहा कबाड़ भेजा जाता हैं, जिस पर कबाड़ व्यापारी को 18 फीसद जीएसटी टैक्स देना होता हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।