सिवनी। पुलिस ने अभियान चलाकर बिना मास्क एवं यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की चालानी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक के निर्देशन में आज दिनांक 08/01/2022 को जिला सिवनी के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत बिना मास्क, बसों एवं बस एजेंटों, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान जिला सिवनी के विभिन्न थानों द्वारा बिना मास्क लगाने वाले कुल 548 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 60,400 रुपये समन शुल्क वसूले गए।
इसी प्रकार यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 95 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 31,500/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। इसके साथ ही 07 बसों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर कुल 3500/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया और 02 बस एजेंटो के विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
सिवनी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील कि है की सभी व्यक्ति मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।