Breaking
15 Oct 2025, Wed

सेवा सहकारी समिति ढुटेरा (केवलारी) में व्यापक अनियमितताएं, किसान परेशान

https://youtu.be/bJ9WP-EIso8

सिवनी। सेवा सहकारी समिति ढुटेरा की खरीदी केंद्र में धान बेचने के लिए पहुंचने वाले किसानों को अपनी धान बिक्री के लिए 15-16 दिन से अधिक इंतजार करना पड़ रहा है। इसके साथ ही किसानों ने यहां समय पर धान की तुलाई नहीं होने, हमाल की कमी के साथ ही परिवहन की गति अत्यधिक धीमी होने के कारण धान के रखने में भी समस्या उत्पन्न होने की शिकायत व किसानों से रुपए लेनदेन का आरोप भी किसानों ने लगाया है।

इस मामले में किसानों ने बताया कि यहां लगभग 19-20 गांव के किसान अपनी उपज का अनाज बेचने के लिए ढुटेरा सोसाइटी में आते हैं। यहां गांव झगरा, दुधिया, पाथरफोड़ी, पांजरा, खापा, ढुटेरा, चीजबंद, बंजर, पिपरिया आदि गांव से किसान धान लेकर पहुंचे हैं।

किसानों ने बताया कि धान की बिक्री तुलाई प्रभावित होने के कारण उन्हें रात में ठंड के समय रुकना पड़ रहा है। इसके साथ ही हाल ही में हुई बारिश के कारण ही किसानों को खासी तकलीफ उठानी पड़ रही है। समय पर धान की तुलाई नहीं होने व बिक्री के अभाव में धान को जमीन पर रखना पड़ा। वही हाल ही में हुई बारिश से धान गीली हो गई अब उनके समक्ष धान को सुखाने की समस्या जहां उत्पन्न हुई है वहीं समय पर विक्रय पर्ची नहीं मिलने से उन्हें 10-12 दिन से यहां सोसाइटी में रात और दिन रुकना पड़ रहा है।

ढुटेरा सोसाइटी में खरीदी कार्य में अत्यधिक लापरवाही बरते जाने का आरोप जहां किसान कर रहे हैं वहीं किसानों ने यह बताया कि गांव झगरा के समीप सड़क निर्माण होने के कारण भी ट्रकों की आवाजाही बंद हो गई है।

इस मामले में किसान ने बताया कि 26 दिसंबर को माल लेकर धान से भरा हुआ ट्रक गांव झगरा के पास पलट गया। 26 दिसंबर को ट्रक पलट जाने व बोर बिखर जाने से जहां नाले के समीप पानी की चपेट में धान के बोरे आने से 10 क्विंटल धान भी खराब हो गई। उक्त ट्रक के पलटने के बाद से अब यहां परिवहन कार्य में लगे ट्रांसपोर्ट मालिक भी अपने ट्रक को ढुटेरा सोसाइटी भेजने से कतरा रहे हैं। जिसके कारण धान खरीदी केंद्रों में जिन किसानों की धान बिक गई है उन्हें बोरों में भरकर रखा गया है जो किसी वेयरहाउस में रखें धान के समान नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही खरीदी केंद्र में जगह की अत्यधिक कमी आने लगी है। साथ ही धान को लेकर पहुंचने वाले किसानों को अपने ट्रैक्टर व अन्य वाहन कहां खड़ा करें व धान को किस जगह पर रखें, यह समस्या से भी गुजरना पड़ रहा है। इस मामले में सेवा सहकारी समिति प्रबंधक सुनील वर्मा ने बताया कि झगरा के पास सड़क निर्माण के कारण ट्रकों की आवाजाही प्रभावित हुई है। वही हाल ही के दिनों में हुई बारिश के बाद से प्रशासन ने खरीदी पर बैन लगा दिया था। 1 तारीख से खरीदी का कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन परिवहन की सबसे ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं। सेवा सहकारी समिति ढुटेरा में 806 किसानों का पंजीयन है। यहां लास्ट परिवहन 26 दिसंबर को हुआ था। उसके बाद से अभी तक परिवहन नहीं हुआ है। वर्तमान में 20000 क्विंटल का भंडारण है। इसके साथ ही लगभग 9500 क्विंटल का परिवहन अब तक हो चुका है। साथ ही 71 किसानों को भुगतान किया जा चुका है। 71 किसानों को किया गया 1 करोड़ 23 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। वही प्रबंधक सुनील वर्मा ने किसानों द्वारा लेन-देन के लगाए गए आरोप को निराधार बताया है।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *