सिवनी। जिला फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन नववर्ष में कराया जा रहा है।
प्रतियोगिता में फोटो का विषय होगा आई लव सिवनी इसमें आप संपूर्ण सिवनी जिले में किसी भी स्थान का सुंदर कलात्मक फोटो खींचकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। फोटो डीएसएलआर या मिरर्लेस कैमरा द्वारा खींची होना चाहिए। मोबाइल कैमरे द्वारा खींची गई फोटो मान्य नहीं होगी। प्रतियोगिता में कोई भी फोटोग्राफी में शौक रखने वाला व्यक्ति हिस्सा ले सकता है।
फोटो 8 ×12 साइज में फोटो पेपर पर प्रिंट करा कर देना है एक व्यक्ति एक ही फोटो दे सकता है। आपके द्वारा दी गई फोटो को गैलरी में लगाकर प्रदर्शित किया जाएगा एवं निर्णायक कमेटी द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार का निर्णय किया जाएगा। मुख्य अतिथि डाॅ राहुल हरिदास फटिंग सिवनी कलेक्टर द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जावेगा।
कार्यक्रम विवरण-
*कार्यक्रम दिनांक 16 जनवरी 2022 दिन रविवार
*समय -प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक।
*स्थान – दी ग्रैंड रजवाड़ा होटल जबलपुर रोड लूघरवाड़ा सिवनी।
*प्रतियोगिता मैं भाग लेने के लिए सहयोग राशि ₹ 100 /_
फोटो जमा करने की दिनांक 14 जनवरी 2022 शाम 5:00 बजे तक।
स्थान- रेनबो फोटो स्टूडियो, बरघाट रोड सिवनी।
मानसरोवर फोटो स्टूडियो नेहरू रोड सिवनी।
सोनम फोटो स्टूडियो भैरोगंज सिवनी।
राजकला फोटो स्टूडियो छपारा।
रूपम फोटो स्टूडियो भोमा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।