सिवनी। नगर के महामाया सेलिब्रेशन लॉन मुंगवानी रोड भैरोगंज में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथावाचक प्रज्ञानानंद महाराज ने कथा के दूसरे दिन राजा परीक्षित की कथा व कलयुग का आगमन पर कथा का वाचन किया।
निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडेश्वर स्वामी प्रज्ञानानंद जी महाराज ने कथा के दूसरे दिन रविवार को कहा कि कहा कि अनावश्यक तरीके से व अधर्म से कमाया हुआ धन ज्यादा दिन नहीं चलता है और ना ही उस धन से स्थाई सुख मिलता है। गलत तरीके से कमाया हुआ धन जब समाप्त होता है तो वह जड़ मूल से नष्ट करता हुआ उस परिवार की दशा और दिशा ही बिगाड़ देता है। इसीलिए हर इंसान को अपनी मेहनत की कमाई और धर्म से कमाया हुआ धन ही परिवार के भरण-पोषण में लगाना चाहिए।
कलयुग में तो श्रीमद् भागवत कथा की अत्यंत आवश्यकता है, क्योंकि मृत्यु जैसे सत्य से हमें यही अवगत कराती है। इस अवसर पर राजा परीक्षित के सर्पदंश और कलियुग के आगमन की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि राजा परीक्षित बहुत ही धर्मात्मा राजा थे। उनके राज्य में कभी भी प्रजा को किसी भी चीज की कमी नहीं थी।
एक बार राजा परीक्षित आखेट के लिए गए, वहाँ उन्हें कलयुग मिल गया। कलियुग ने उनसे राज्य में आश्रय मांगा, लेकिन उन्होंने देने से इनकार कर दिया। बहुत आग्रह करने पर राजा ने कलयुग को तीन स्थानों पर रहने की छूट दी। इसमें से पहला वह स्थान है जहां जुआ खेला जाता हो, दूसरा स्थान जहाँ पराई स्त्रियों पर नजर डाली जाती है और तीसरा स्थान जहां झूठ बोला जाता हो। लेकिन राजा परीक्षित के राज्य में ये तीनों स्थान कहीं भी नहीं थे। तब कलयुग ने राजा से सोने में रहने के लिए जगह मांगी।
जगह मिलते ही कलियुग राजा के स्वर्ण मुकुट में जाकर बैठ गया, जिससे उनकी मति भ्रष्ट हो गई। यही कारण है कि आखेट से लौटते समय राजा परीक्षित श्रृंगी ऋषि के आश्रम पहुंच गए और उनके गले में मरा हुआ सांप डाल दिया। यह देखकर श्रंगि ऋषि के बेटे ने सर्पदंश से मृत्यु का श्राप दे दिया।
आयोजक श्रीमती शशि बघेल, अनीष बघेल-श्रद्धा बघेल, राजपाल-सोनाली बघेल ने बताया कि कथा श्रवण करने नगर समेत आसपास के गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंच रहे हैं। कथा दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होती है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।