सिवनी के आलोक को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

सिवनी। दिल्ली के ‘कांस्टीट्यूशन क्लब में दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को ‘शिक्षक कल्याण फाउंडेशन’और एआईसीटीई के संयुक्त तत्वावधान में ‘राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह- 2021’ का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष सरकार औऱ विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल मौजूद रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी एवं राज्यसभा की संयुक्त सचिव डॉ. शिखा दरबारी, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की पहली महिला वाईस चांसलर डॉ नजमा अख़्तर, एनसीईआरटी के डायरेक्टर डॉ. श्रीधर श्रीवास्तव, मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. फिरोज बख्त अहमद और महाबोधी इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर (लद्दाख) के संस्थापक वेट. भीखू सेनसंगा की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह में स्वागत सम्बोधन फाउंडेशन के अध्यक्ष एम. के. सेठ ने किया। 
पुस्तकालय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु केंद्रीय विद्यालय गिल नगर चेन्नई के पुस्तकालय अध्यक्ष श्री आलोक जायसवाल को पुरे कोरोना काल में आभासी एवं डिजिटल माध्यम से छात्र छात्राओं को पुस्तकालय से जोड़े रखने व् उनके नवाचार के लिए उन्हें डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक उत्कुष्टता पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। आलोक जायसवाल मिशन शाला सिवनी के सेवानिवृत शिक्षक श्री श्याम सुन्दर जायसवाल के सुपुत्र एवं वरिष्ट अधिवक्ता श्री अनिरुद्ध जायसवाल के अनुज है| वर्तमान में केन्द्रीय विद्यालय गिल नगर चेन्नई तमिलनाडु पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं|

इस समारोह में देश के विभिन्न प्रांतों से आए शिक्षा जगत के सितारों ने ‘विविधता में एकता’ की भारतीय संस्कृति को जीवंत कर दिया। इस समारोह में सम्मानित किये गए शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिका से लेकर विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष भी शामिल रहे। इसके साथ ही शिक्षा की उन्नति में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्र के नामचीन चेहरे भी मौजूद रहे। इस समारोह का कुशलतापूर्वक संचालन- सत्यवती कॉलेज ( दिल्ली विश्वविद्यालय) की प्रोफेसर रचना बिमल ने किया। जबकि संस्था के कार्यों और उद्देश्यों की जानकारी सीईओ यू. एन. खवारे और एफडीपी एडवाइजर आनंद प्रकाश ने दी। इस कार्यक्रम का संयोजन जगदीश विग द्वारा किया गया। 

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *