https://youtu.be/X5zdO-aTriw
सिवनी। रविवार की शाम से ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पारा गिरने के साथ ठिठुरन जमकर पड़ी। वहीं सोमवार को सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने बताया कि घास के ऊपर ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो गई। घास के ऊपर बर्फ की चादर बिछी नजर आई। वही अत्यधिक ठंड पड़ने से जान जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। वहीं जिले में ठंड का पारा 7.4 पहुंच गया तथा राहत और सुबह तापमान में और भी ज्यादा गिरावट आई।
मॉर्निंग वॉक पर निकले अजय शर्मा, सोहन मिश्रा, योगेश मिश्रा आदि ने बताया कि सोमवार को सुबह जब वे प्रतिदिन की भांति कबीर वार्ड डूंडासिवनी क्षेत्र स्थित जोगनी माई मंदिर इलाके की ओर घूमने निकले तो जमीन पर बिछी घास के ऊपर बर्फ की चादर नजर आई। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम से ही कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हुई जो सोमवार को सुबह तक काफी बनी रही। वही शीत लहर के चलने से ठंड और भी ज्यादा बढ़ गई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।