सिवनी। देशभर में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आयकर विभाग द्वारा आधुनिक कॉलोनी कटंगी रोड स्थित डीपीसी रोल मॉडल एक्सीलेंस स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को अमृत महोत्सव और आजादी का महत्व बताया।
गुरुवार और शुक्रवार को दो दिवसीय सेमिनार में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। डिबेट प्रतियोगिता में आयकर के संबंध में चर्चा की गई। व आयोजित प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही प्रत्यक्ष करों का देश के विकास में योगदान विषय पर जानकारी दी। जिसमें सुरेश चंद्र रस्तोगी आयकर अधिकारी ने प्रथम पुरस्कार आराध्य एवं अर्थव चतुर्वेदी, द्वितीय पुरस्कार मृगन ठाकरे, कृष्णा गहलोद, तृतीय पुरस्कार तृष्ना पारदी व नुपूर देशमुख तथा चतुर्थ पुरस्कार कीर्ति चौहान को दिया। जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया । वहीं प्राचार्य केके चतुर्वेदी का विशेष सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम में आयकर विभाग सिवनी के आयकर निरीक्षक राहुल कुमार, अनिल कुमार विश्वकर्मा स्टेनोग्राफर व श्रीमती हर्षिता मीना एमटीएस मौजूद थी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।