सिवनी। नगर के बारापत्थर क्षेत्र स्थित डीईओ ऑफिस के सामने वृद्धा आश्रम भवन में बुधवार 15 दिसंबर से प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
कथा वाचक श्रद्धेय पंडित नीलेश शास्त्रीजी (श्रीवृंदावन धाम) के मुखारविंद से कथा का वाचन होगा। आयोजक वृद्धा आश्रम समिति एवं भक्तगण ने बताया कि स्वर्गीय श्री पूनाराम चौकसे की स्मृति में श्रीमती सुनैना चौकसे के सहयोग से कथा का आयोजन किया जा रहा है।
वृद्धा आश्रम भवन में श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन बुधवार 15 दिसंबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी व श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताया जाएगा।
वही 18 दिसंबर शनिवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। रविवार 19 दिसंबर को श्री कृष्ण बाललीला एवं श्री गोवर्धन पूजा। सोमवार 20 दिसंबर को श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह तथा मंगलवार 21 दिसंबर को श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन होगा। हवन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।