सिवनी। मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल (ओपन बोर्ड) द्वारा आयोजित रूक जाना नही योजना (स्पेशल), मदरसाबोर्ड, परम्परागत ओपन, कक्षा 5वीं एवं 8वीं स्वाध्यायी परीक्षा तिथि बोर्ड द्वारा निर्धारित कर दी गई है। परीक्षा तिथि 15 दिसम्बर 2021 को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक परीक्षायें आयोजित होना है। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा की समय सारणी मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा बोर्ड की बेबसाइट mpsos.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी संकलन केन्द्र नेताजी सुभाष चन्द्र बोस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी में सम्पर्क कर सकते है।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) के लिये आगामी 15 दिसंबर 21 बुधवार को गणित (211), 16 दिसंबर 21 गुरूवार को विज्ञान (212), 18 दिसंबर 21 शनिवार को हिन्दी (201), 20 दिसंबर 21 सोमवार को सामाजिक विज्ञान (213), 21 दिसंबर 21 मंगलवार को अंग्रेजी (202), 22 दिसंबर 21 बुधवार को अर्थशास्त्र (214), 23 दिसंबर 21 गुरूवार को संस्कृत (209), 24 दिसंबर 21 शुक्रवार को मराठी (204), 27 दिसंबर 21 सोमवार को व्यावसायिक अध्ययन (215), 28 दिसंबर 21 मंगलवार को ऊर्दू (206), तथा 30 दिसंबर 21 गुरूवार को गृहविज्ञान (216) आदि परीक्षायें आयोजित की जायेगी।
इसी प्रकार कक्षा 12वीं (हायर सेकेंडरी) के लिये आगामी 15 दिसंबर 21 बुधवार को अंग्रेजी (302), 16 दिसंबर 21 गुरूवार को गृहविज्ञान (321), 17 दिसंबर 21 शुक्रवार को कटिंग टेलरिंग एंड ड्रेस मटेरियल (605) आशुलिपि (324) कम्प्यूटर हार्डवेयर असेम्बिली एंड मेनटेनेंस (616) खाद्य संशाधन (358), 18 दिसंबर 21 शनिवार को रसायन विज्ञान (313), 20 दिसंबर 21 सोमवार को अर्थशास्त्र (318), 21 दिसंबर 21 मंगलवार को भौतिक विज्ञान (312) व व्यावसायिक अध्ययन (319), 22 दिसंबर 21 बुधवार को इतिहसय (315), 23 दिसंबर 21 गुरूवार को जीव विज्ञान (314) व लेखांकन (320), 24 दिसंबर 21 शुक्रवार को राजनीति विज्ञान (317), 27 दिसंबर 21 सोमवार को हिन्दी (301), 28 दिसंबर 21 मंगलवार को भूगोल (316), 29 दिसंबर 21 बुधवार को गणित (311), उद्मिता रोजगार कौशल (650) केवल आईटीआई विद्यार्थियों के लिये, 30 दिसंबर 21 गुरूवार को संस्कृत (309) आदि परीक्षायें आयोजित की जायेगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।